[post-views]

प्रदूषण कम करने में वरदान है सीएनजी: राव नरबीर

55

गुड़गांव, 26 नवम्बर (अजय) : पीडब्ल्यूडी मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि वाहनों से बढ़ते प्रदूषण को कम करने में सीएनजी वरदान साबित हो रही है। वजीरपुर रोड पर एक सीएनजी पंप का शुभारंभ करने के बाद नरबीर ने कहा कि यह दूसरे ईंधन से सस्ता ओर अधिक माइलेज देने वाला है। मंत्री ने कहा कि यह जिले का 22वां सीएनजी पंप है। जल्द की फरुखनगर में भी दो पंप चलाने की योजना अमलीजामा पहनाने के लिए हरियाणा सीटी गैस कंपनी ने तैयारी पूरी कर ली है। इस मौके पर बीडीपीओ बिरेंद्र यादव, मार्केट कमेटी चेयरमैन बिरेंद्र यादव,चेयरमैन एचसीजी राहुल चोपड़ा, निगरानी समिति के संयोजक अजीत यादव, सरपंच इंद्रजीत शर्मा सैदपुर , नरेंद्र कुमार, करण सिंह, पूर्व सरपंच, बिरेंद्र यादव, तोता राम शर्मा, राजबीर शर्मा, मास्टर महाबीर यादव, जेपी यादव, जीत राम यादव, सतपाल यादव, दक्षिणी हरियाणा राजपूत सभा अध्यक्ष तिलक राज चौहान, अर¨वद चौहान, राजेश कुमार, विजय कुमार, धनराज, बेदप्रकाश, हीरालाल आदि मौजूद थे।संवाद सहयोगी, फरुखनगर: पीडब्ल्यूडी मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि वाहनों से बढ़ते प्रदूषण को कम करने में सीएनजी वरदान साबित हो रही है। वजीरपुर रोड पर एक सीएनजी पंप का शुभारंभ करने के बाद नरबीर ने कहा कि यह दूसरे ईंधन से सस्ता ओर अधिक माइलेज देने वाला है। मंत्री ने कहा कि यह जिले का 22वां सीएनजी पंप है। जल्द की फरुखनगर में भी दो पंप चलाने की योजना अमलीजामा पहनाने के लिए हरियाणा सीटी गैस कंपनी ने तैयारी पूरी कर ली है। इस मौके पर बीडीपीओ बिरेंद्र यादव, मार्केट कमेटी चेयरमैन बिरेंद्र यादव,चेयरमैन एचसीजी राहुल चोपड़ा, निगरानी समिति के संयोजक अजीत यादव, सरपंच इंद्रजीत शर्मा सैदपुर , नरेंद्र कुमार, करण सिंह, पूर्व सरपंच, बिरेंद्र यादव, तोता राम शर्मा, राजबीर शर्मा, मास्टर महाबीर यादव, जेपी यादव, जीत राम यादव, सतपाल यादव, दक्षिणी हरियाणा राजपूत सभा अध्यक्ष तिलक राज चौहान, अर¨वद चौहान, राजेश कुमार, विजय कुमार, धनराज, बेदप्रकाश, हीरालाल आदि मौजूद थे।

Comments are closed.