गुरुग्राम में चल रहे द्वारा एक्सप्रेस निर्माण में तमाम तरह की लापरवाही एवं प्रदुषण नियमों को ताक पर रख कर निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिस पर प्रदुषण कंट्रोल बोर्ड ने भी अपने आँखें मूंद रखी है। खेड़की दौला हल्दीराम के पास नेशनल हाइवे 8 पर चल रहे फ्लाईओवर निर्माण स्थल पर चल रहे निर्माण स्थल पर हर वक्त धुल उड़ती रहती है, जहां पर न तो पानी का छिड़काव किया जा रहा है और न ही उस जगह पर धुल को नियंत्रण करने के कोई उपाय किये जा रहे है। जिससे इस स्थल पर प्रदुषण स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य एल.एंड.टी द्वारा किया जा रहा है, जिस पर प्रदुषण के नियमों में लापरवाही बरतने को लेकर दिल्ली में भी पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रदुषण नियमों में अनदेखी करने और लापरवाही को लेकर बड़ी कार्यवाही की थी, जिस पर दिल्ली सरकार की तरफ से कई लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया था। लेकिन ताजुब की बात यह है कि गुरुग्राम प्रशासन अपनी गहरी निद्रा में इस कद्र सो रहा रहा है कि उन्हें इस निर्माण कार्य में हो रही लापरवाही तथा प्रदुषण नियमों की हो रही लापरवाही बिलकुल नही दिखाई पड़ रही है। इस जगह से रोजाना निकलने वाले कुछ वाहन चालकों ने बताया कि रोजाना यहाँ पर इसी तरह धुल उड़ती है, जहा कभी भी पानी का छिड़काव व् अन्य कोई उपाय धुल कम करने के लिए नही किये जाते, जिससे यहाँ से निकलने वाले दुपहिया वाहन चालकों को तो धुल में नहाकर यहाँ से निकलना पड़ता है। लोग यहाँ से निकलते वक्त प्रशासन और सरकार की अनदेखी को जमकर कोसते है, बावजूद प्रशासन तथा सम्बधित प्रदुषण कंट्रोल बोर्ड के कान पर कोई जूं तक नही रेंगती है।
Comments are closed.