[post-views]

पूर्व सांसद सुधा व सरकार में पावरफुल हंसराज व अन्य हुए इंद्रजीत के रोड शो में शामिल

43

गुरुग्राम (अजय) : राव इंद्रजीत सिंह के रोड शो में भाजपा की पूरी ताकत दिखी जहां पूर्व सांसद सुधा यादव एवं हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्यों सहित सरकार की पावरफुल ताकते रोड शो को कामयाब बनाने में जुटी रही।
रोड शो के दौरान राव ने कहा गुरुग्राम की बात करें तो दस साल के शासन में कांग्रेस ने गुरुग्राम को स्लम बस्ती की तरह करके छोड़ दिया था। बिजली, पानी, सड़कों को लेकर कांग्रेस के समय में आंदोलन होते थे। लेकिन जब से हरियाणा में मनोहर और केंद्र मोदी बैठे हैं, ये समस्याएं समाप्त हो गई हैं। आज पानी, बिजली, सड़क को लेकर कोई आंदोलन नहीं होता। भाजपा का एजेंडा देश का विकास करना है और कांग्रेस का एजेंडा अपना और अपने रिश्तेदारों का विकास करना है। प्रो. हंसराज यादव ने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह को आज गुरुग्राम शहर में लोगों का आपार जनसमर्थन मिल है जोकि राव इंद्रजीत सिंह की ताकत को और बढ़ाने का कार्य करती है।

Comments are closed.