[post-views]

पूर्वांचल के लोगों ने लीलू सरपंच को दिया राव इंद्रजीत के लिए समर्थन

42

गुरुग्राम (अजय) : डी.एल.एफ नाथूपुर निवासी लीलू सरपंच ने आज अपने क्षेत्र में निवासी पूर्वांचल के लोगों के बीच पहुंचकर भाजपा के पक्ष में वोटों की अपील की। पूर्वांचल लोगों ने लीलू सरपंच को आश्वासन देते हुए कहा कि इंद्रजीत इस क्षेत्र की आन बान शान है। जिस को जिताने के लिए क्षेत्र की जनता कोई कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी ने समुचित जातियों के विकास के लिए एक समान देश में कार्य किया है। जिसको देखते हुए देश हित में और देश में मजबूत सरकार बनाने के लिए पूर्वांचल के लोग लीलू सरपंच की अपील पर राव इंद्रजीत को वोट देकर भारी मतों से गुरुग्राम से विजय बनाने का काम करेगी। लीलू सरपंच ने बताया कि देश में मोदी लहर आज भी कायम है। इस बार देश में नरेंद्र मोदी चुनाव नहीं लड़ रहे, बल्कि आम जनता नरेंद्र मोदी का चेहरा सामने करके खुद चुनाव लड़ रही है। जिसके परिणाम जल्द लोगों के सामने आएंगे।

Comments are closed.