[post-views]

सत्ता का दुरुपयोग, अनैतिकता व भ्रष्टाचार का स्मारक है भाजपा कार्यालय गुरुकमल : राजेश यादव

242

बादशाहपुर, 19 अप्रैल (अजय) : भारतीय जनता पार्टी द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग गुरुग्राम में बनाये गये भाजपा कार्यालय गुरु कमल के निर्माण पर सत्ता का दुरुपयोग, अनैतिकता व् भ्रष्टाचार के आरोप कांग्रेस पार्टी द्वारा भाजपा पर लगाये जा रहे है। उक्त विषय में आरोप लगाये हुए कांग्रेस के ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश यादव बादशाहपुर ने आरटीआई से मिली जानकारी के आधार पर भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि ईमानदार व भ्रष्टाचार मुक्त शासन का दावा करने वाली भाजपा ने बेशर्मी से सत्ता का दुरुपयोग व अनैतिक हथकंडे अपनाकर आलीशान कार्यालय गुरुकमल का निर्माण कर लिया। तमाम नियमों को ताक पर रखकर सैक्टर-41 में ही वैकल्पिक प्लाट देने के बजाय राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सैक्टर 30 के बेशकीमती प्लाट को अलाट कर दिया। 500 प्रतिशत एफएआर व लगभग 350 करोड़ रुपये है इस प्लाट की मार्केट वैल्यू, लेकिन मात्र 10 करोड़ में अलाट कर दिया गया। राजेश ने कहा कि हुडा विभाग सीएम खटटर के अधीन है इसलिए उनमें जरा भी नैतिकता है तो वह नियमों के विपरीत अलाट किए गए इस प्लाट का आवंटन रदद करें व इस भवन में सरकारी हस्पताल खोलें।

 राजेश यादव ने बताया कि 2010 में भाजपा को सैक्टर-41 में पार्टी कार्यालय के एक एकड़ जमीन अलाट हुई थी। ये जमीन लिटिगेशन में थी लेकिन 2018 में खटटर सरकार ने एक पूर्व नियोजित योजना के तहत जबरदस्ती इस जमीन पर भाजपा को कब्जा दे दिया, जिसका ग्रामवासियों ने विरोध किया। इस विरोध की आड़ लेकर हुडा विभाग जिसके मुखिया स्वयं सीएम खटटर है ने भाजपा को हुडा द्वारा अलाटमैंट व वैकल्पिक प्लाट देने के नियमों को ताक पर रखकर सैक्टर 41 की जगह राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर स्थित व सिगनेचर टावर के साथ लगती 350 करोड़ रुपये मार्केट वैल्यू की सैक्टर 30 की जमीन अलाट कर दी, जबकि हुडा की वैकल्पिक प्लाट की पालिसी के अनुसार हुडा केवल उन प्लाटों की जगह वैकल्पिक प्लाट दे सकता है जहां अधिग्रहित जमीन के भूमालिकों व हुडा के बीच कोर्ट केस चल रहा है लेकिन उपरोक्त सैक्टर-41 की जमीन पर कोई कोर्ट केस नहीं था। इसके अलावा पालिसी के तहत अलाट हुए प्लाट की जगह केवल उसी सैक्टर का कोई बचा हुआ खाली प्लाट वैकल्पिक प्लाट के रुप में अलाट किया जा सकता है, लेकिन हुडा ने तमाम नियमों को ताक पर रखकर सैक्टर-41 में वैकल्पिक प्लाट देने के बजाय सैक्टर 30 के बेशकीमती प्लाट को अलाट कर दिया। राजेश यादव ने बताया कि हुडा ने आरटीआई के जवाब में ना तो ये बताया कि सैक्टर 30 के प्लाट की मार्केट वैल्यू क्या है व ना ये बताया कि इस प्लाट पर एफएआर कितना, जबकि इसी प्लाट से मात्र 200 मीटर दूर ऐसी ही लोकेशन के प्लाट को हुडा ने 327 करोड़ रुपये एकड़ में नीलाम किया था व भाजपा को अलाट हुए प्लाट टीओडी व मैटो लाईन पर है। इसलिए इसलिए इसका एफएआर भी 500 प्रतिशत है। राजेश यादव ने कहा कि इसके साथ ही इस भवन के निर्माण में जो पैसा लगा है वो भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार से करोड़ों अरबों रुपये कमाने व सत्ता की मलाई चाटने वाले भाजपा नेताओं, ठेकेदारों व अफसरों द्वारा दिया गया है। उन्होंने कहा कि वो कई ऐसे भाजपा नेताओं, ठेकेदार-अफसरों के नाम जानते जिन्होंने भारी भ्रष्टाचार, अवैध कालोनियां काटकर, जनता के साथ फर्जीवाड़ा करके अकूत संपत्ति अर्जित की है व इस पाप को छुपाने के लिए भाजपा कार्यालय के लिए चंदा दिया है। राजेश यादव ने कहा कि हुडा विभाग सीएम खटटर के अधीन है इसलिए उनमें जरा भी नैतिकता है तो वह नियमों के विपरीत अलाट किए गए इस प्लाट का आवंटन रदद करें व इस भवन में सरकारी हस्पताल खोलें। भाजपा के कर्णधार भाजपा कार्यालय के लिए चंदा देने वाले लोगों के नाम सार्वजनिक करें जिससे जनता को पता चले कि किन किन लोगों ने चंदा दिया व इसके बदले उन लोगों को खटटर सरकार ने क्या फायदा पहंचाया। राजेश ने कहा कि एकतरफ तो गुरुग्राम की जनता एक अदद हस्पताल, मैडीकल कालेज व विश्वद्यिालय के भवन के लिए तरस रही है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा भोगविलास के लिए अरबों रुपयों की लागत से रेस्ट हाउस व महलों जैसे भव्य भाजपा कार्यालय बना रही है। इस खबर पर भाजपा का पक्ष जानने के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ को फोन किया लेकिन उन्होंने फोन नही उठाया, खबर लिखे जाने तक उनकी तरफ से कोई जवाब नही आया।

Comments are closed.