[post-views]

बिजली,पानी मूलभूत सुविधाओं को पार्षद कुसुम ने किया दूर : लीलूराम

54

गुड़गांव, 23 सितम्बर (अजय) : बिजली-पानी मूलभूत सुविधाओं को पार्षद ने दूर करके वार्ड पार्षद कुसुम यादव ने वार्ड 35 नाथूपुर में लोगों को बड़ा तोहफा देने का कार्य किया है। स्थानीय निवासी वीरेंद्र यादव, सुरेंद्र, मुकुल तथा अजीत का कहना है कि पार्षद कुसुम ने लोगों को बिजली पानी सीवरेज साफ सफाई व्यवस्था का तोहफा देकर क्षेत्र के लोगों को बड़ा उपहार दिया है। जिसके लिए वह उनका आभार प्रकट करते हैं। नाथूपुर कस्बे में पहले साफ सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई थी, लेकिन नवनिर्वाचित पार्षद कुसुम यादव की कार्यशैली को देख अब निगम प्रशासन भी हरकत में आ गया है। निगम प्रशासन के अधिकारी मौके का निरीक्षण कर क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करने में जुटे दिखते हैं। जहां कभी जलजमाव की समस्या के दौरान अधिकारी महीनों तक नदारद रहते थे, आज उन जगहों पर अधिकारी एक आवाज पर खड़े मिलते हैं। प्रशासन द्वारा क्षेत्र को दिए जा रहे इस समर्थन का भी वह अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हैं और आगे भी इसी तरह का उनसे सहयोग मिलेगा। जिसकी वह कामना करते हैं। इस विषय में कुसुम यादव ने साफ कर दिया है कि उनके क्षेत्र में होने वाले किसी भी समस्या के लिए लोगों को अब परेशान नहीं होने दिया जाएगा उन्हें यदि क्षेत्र की कोई भी समस्या का पता चलेगा तो वैसे ही उसका निवारण हेतु अपने स्तर पर कार्य करेगी और वार्ड की सेवा के लिए कोई मौका नहीं छोड़ेगी।

पार्षद अपील : हमारा प्रयास वार्ड का समुचित विकास

पार्षद कुसुम यादव ने अपील करते हुए कहा कि उनका प्रयास वार्ड में समुचित विकास कार्य करना है । वार्ड में ट्रेफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए रोड निर्माण कार्य, पुरानी स्ट्रीट लाइटों की जगह नई लाईट लगाई जा रही है । मुख्य जगहों पर सी.सी.टी.वी. केमरे लगाने का कार्य प्रगति पर है । सुरक्षा सुविधाओं को दुरुस्त किया जा रहा है । जिसमे आम जनता के सहयोग की भी जरूरत है । सुबह व् शाम रोजाना पेयजल की आपूर्ति सभी घरों में हो और हो भी रही है । पॉवर सप्लाई लोगों को हमेशा पूरी मिले जल बचाव की दिशा में रेन हार्वेस्टिंग की सुविधाएं की जा रही है । आर.डब्लू.ए. से समय-2 पर बैठके कर उनकी समस्याओं को सुना जा रहा है और उन्हें दूर किया जाएगा ।

Comments are closed.