[post-views]

सत्ता परिवर्तन रैली निमंत्रण के कांग्रेस नेता ने किये ताबड़ तौड़ दौरे

1,678

बादशाहपुर, 22 फरवरी (अजय) : गुरुग्राम में आगामी 24 फरवरी को कांग्रेस की सत्ता परिवर्तन रैली होने जा रही है, जिसमे मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री एंव राष्ट्रीय महासचिव बहन कुमारी सैलजा बतौर मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहेगी। इस रैली में सफल बनाने के लिए रैली के मुख्य संयोजक कांग्रेस युवा प्रदेश सचिव कुलदीप गुर्जर एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरी ताकत लगाकर भीड़ जुटाने के लिए क्षेत्र में लगातार ताबड़तोड़ दौरे कर लोगों को रैली में पहुँचने के लिए गाँव गाँव पहुंचकर निमंत्रण दे रहे है। निमन्त्रण देने पहुँच रहे कुलदीप गुर्जर का क्षेत्र में पहुँचने पर स्थानीय लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया जा रहा है और रैली में दलबल के साथ पहुँचने का आश्वासन देते हुए स्थानीय लोगों ने कुलदीप तुम आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ का आशीर्वाद दिया। ज्ञात होकि सोहना-तावडू विधानसभा सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लडऩे की तैयारी कर रहे कांग्रेस युवा नेता कुलदीप गुर्जर काफी लम्बे वक्त से कांग्रेस पार्टी सक्रिय भूमिका कार्य कर रहे है, जिन्हें पार्टी में विभिन्न पदों पर भी पदोन्नति किया गया है। कुलदीप गुर्जर ने आज सोहना विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गाँव में ताबड़ तौड़ दौरे कर लोगों को रैली का निमन्त्रण देते हुए कहा कि आप सभी 24 फरवरी को सोहना के भौंडसी स्थित जोधा फार्म में कांग्रेस की सत्ता परिवर्तन रैली लिए आमंत्रित है, जहां आप पहुंचकर बहन कुमारी सैजला का विचार सुने और दावा किया कि यह सत्ता परिवर्तन रैली जिले की राजनीति में बदलाव करने का काम करेगी और इस रैली में हजारों लोग पहुंचकर भाजपा को सत्ता से हटाने व कांग्रेस को सत्ता सौंपने की शपथ लेगी।  कुलदीप गुर्जर ने कहा कि सत्ता परिवर्तन रैली में गुरुग्राम सहित अन्य जिलों से भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आ रहे है। कुलदीप ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा व विधानसभा चुनावों में भाजपा नेताओं ने जनता से जो वायदे किये थे आज भी वह वायदे बनकर चल रहे है, भाजपा नेता विकास पर नही विनास की राजनीति कर रही है इसलिए हर व्यक्ति भाजपा शासन से दुखी है और सत्ता परिवर्तन करने जा रही है। पिछले 10 सालों से सोहना-तावडू विधानसभा की कमान भाजपा के हाथ में है, जनता ने विश्वास से भाजपा को चुना ताकि इस क्षेत्र का विकास हो सके लेकिन साढे 9 साल बीत जाने के बाद भी सरकार सोहना में न कोई अस्पताल का निर्माण कर सकी है व स्कूल, डिग्री कॉलेज एवं अन्य कार्य नही कर सकी।

Comments are closed.