[post-views]

बिजली कटौती पर लाइनमेंन से लेकर एक्स.ई.एन. तक नही उठाते फोन !

61

बादशाहपुर, 7 जून (अजय) : दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम बादशाहपुर सब डिविजन के अंतर्गत यदि बिजली सम्बधित समस्यां हो या आपाकाल में सम्पर्क करना हो तो बादशाहपुर सब डिविजन के लाइनमेन से लेकर एक्स.ई.एन स्तर के अधिकारी अपना फोन नही उठाते रात्री में 11 बजे के बाद सभी कर्मचारी एवं अधिकारी घोड़े बेचकर सो जाते है। हालत यह है कि बादशाहपुर सब डिविजन के अंतर्गत इन दिनों बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है, जिसके चलते लोगों में हाहाकार मचा हुआ है। लोगों का कहना है कि जब से बादशाहपुर सब डिविजन में कम्प्लेंट नम्बर पर सुनवाई करने वाले सुपरवाईजर तथा नये जेई, एस.डी.ओ. तथा एक्स.ई.एन. ने चार्ज सम्भाला है तब से बादशाहपुर सब डिविजन में बिजली व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर चुकी है। जेई द्वारा कभी भी शिकायतों को गम्भीरता से नही लिया जाता, जिसके चलते लोगों को 4-4 घंटे बिजली के बगेर अँधेरे में बेठने को मजबूर होना पड़ता है। सोमवार को एक बार फिर बिजली संकट लोगों को झेलना पड़ा। बादशाहपुर कस्बे में सोमवार को रात्री 9 बजे बिजली कटौती हुई जिसके बाद बाद देर रात्री 1 बजे बिजली निगम के अधीक्षक अभियंता वीके चौहान को जब शिकायत दी गई तो अगले कुछ मिनटों में बिजली सप्लाई सुचारू रूप से शुरू कर दी गई।

किसी का फोन नही उठाते कर्मचारी व अधिकारी :

बादशाहपुर कस्बे में जब बिजली के 4 घंटे कट रहने के बाद क्षेत्र के जेई को रात्री 12:28 मिनट पर कई बार फोन किया गया तो उन्होंने फोन नही उठाया। इसके बाद क्षेत्र के एस.डी.ओ. को 12:30 मिनट पर कई बार फोन किये गये लेकिन उन्होंने भी फोन नही उठाया। ताजुब की बात यह है कि जेई और एस.डी.ओ. के फोन नही उठाने और शिकायत पर काम नही होने की शिकायत के लिए क्षेत्र के एक्स.ई.इन. को रात्री 12:30 मिनट पर फोन किया गया तो उन्होंने भी फोन उठाना जरूरी नही समझा। आज अफसरों के इस तरह के रवैये और अपनी जिम्मेदारी से कार्य नही करने की वजह से लोगों को बिजली संकट इस भीषण गर्मी में झेलना पड़ रहा है। अफसरों की लापरवाही की वजह से ही आज निचले कर्मचारी ठीक से कार्य नही करते और महज फ्यूज उड़ने पर ही लोगों को 4-4 घंटों तक इन्तजार करना पड़ता है।

अधिकारी वर्जन :

यदि किसी जगह घंटों तक बिजली की समस्यां है तो सम्बधित अधिकारीयों से पूछा जाएगा, जिस जगह की बिजली गई हुई है उसकी लोकेशन बताये अभी तत्काल प्रभाव से शिकायत का समाधान किया जाएगा। अफसरों के फोन नही उठाने को लेकर आगे से कोई समस्यां किसी को नही आएगी।

वीके चौहान, अधीक्षक अभियंता, सर्कल टू, बिजली निगम गुरुग्राम

Comments are closed.