[post-views]

बिजली विभाग की गलती का उपभोक्ता क्यों भुगते खामियाजा : राकेश राणा

60

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम विभाग की कार्यशेली से लोगों में काफी रोष व्यापत है। ऐसा ही कई मामले न्यू पालम विहार में देखने को मिले जहां बिजली उपभोक्ताओं को न्यू पालम विहार व आसपास के एरिया में पिछले 6 महीने से बिजली के बिल नहीं दिए गए और जो बिल भेज गये वह ज्यादातर एवरेज रीडिंग से बिल भेजे गये है, जिनकी पिछली रीडिंग तो दर्शा रही है, लेकिन आज की नई रीडिंग शून्य दर्शा रही है। उक्त विषय में जानकारी देते हुए राकेश राणा ने बताया कि न्यू पालम विहार के उपभोक्ताओं के काफी बिजली बिल तो ऐसे हैं जो 30 से 40 हजार से शुरुआत होती है और उनको अब कनेक्शन कटने का डर सता रहा है। जिस का बिल 30 या 40 बकाया दिखा रहा है उन पर सरचार्ज, फ्यूल सर चार्ज आदि मिलाकर 5 से 6 हजार अतिरिक्त लगाया गया है जिसको उपभोक्ता को भरना पड़ रहा है। राकेश ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही और गलती का खामियाजा आम उपभोक्ता क्यों भुगतेगा। उक्त विषय को एसडीओ सुमन कश्यप से मिलकर राकेश राणा आर.डब्लू.ए सदस्यों तथा स्थनीय लोग मिलकर अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उनके सरचार्ज तथा ब्याज माफ़ कर उनके बिलों को ठीक किया जाएँ। इस दौरान उनके साथ बिजली की समस्याओं को लेकर साईं कुंज, चंदन विहार, बजघेडा और न्यू पालम विहार फेस 2 ने मिलकर सुमन कश्यप एसडीओ न्यू पालम विहार को ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें एसडीओ ने जल्द से जल्द सभी समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया।

Comments are closed.