[post-views]

पॉवर फिटनेस जिम का नरेश भाटी ने किया उदघाटन

40

बादशाहपुर, 2 जुलाई (अजय) : पॉवर फिटनेस जिम का उदघाटन प्रशिद्ध समाज सेवी नरेश भाटी ने करते हुए आज कहा कि आज की बदलती जीवन के लिए हमे जिम जाकर अपने शरीर का पसीना जरुर निकालना चाहिए ताकि हमारे शरीर में क्रिया होने से शरीर स्वस्थ और तंदरुस्त रह सके पॉवर फिटनेस जिम के उदघाटन के दौरान सेकड़ो युवा मोजूद रहे नरेश भाटी ने बोलते हुए कहा कि जिम खोले जाने से नौजवान अब गलत आदतों से दूर रह कर खुद को हृष्ट-पुष्ट बनाए रख सकेंगे। उन्होंने कहा कि आज ऐसे कार्यो की बेहद जरूरत है। क्योंकि नई पीढ़ी गलत रास्तों पर जाकर नशे की चपेट में आती जा रही है। जिम आने से युवाओं का एक दुसरे को देखकर अपने शरीर को फिट बनाने में होड़ लगती है जिससे युवाओं के शरीर का तेजी से विकास होता है इस तरह के जिम खुलने से युवाओं को बड़ा प्लेटफार्म मिलता है जिस पर चलकर वह खुद को शाबित कर सकता है इस मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग मोजूद थे

Comments are closed.