[post-views]

बिजली मंत्री से पी.डब्लू.डी. रेस्ट हाउस में हुई आर.डब्लू.ए. की अहम बैठक

2,190

बादशाहपुर, 5 जनवरी (अजय) : गुरुग्राम में विपुल वर्ल्ड सोसाइटी के अध्यक्ष एवं कार्यकारणी गुरुग्राम के पीडब्लूडी रेस्ट हाउस में बिजली मंत्री रंजीत सिंह चौटाला से मिली। यह बैठक बिजली मंत्री के साथ आर.डब्लू.ए प्रतिनिधि के साथ रखी गई थी, जिसमे डी.एच.बी.वी.एन. के एम.डी. अमित खत्री एवं बिजली निगम के विभिन्न उच्च अधिकारी मौजूद थे। विपुल वर्ल्ड आर.डब्लू.ए प्रधान जयवीर यादव ने सोसाइटी में हो रही बिजली की समस्या से मंत्री को अवगत कराया। वही उन्होंने उनकी सोसाइटी में दिए गये बिजली कनेक्शन के लिए मंत्री का सोसाइटी के लोगों की तरफ से आभार व्यक्त किया तो वही सोसाइटी में पुरानी योजना के तहत रखे गये ट्रांसफार्मर एवं बिजली लाइनों को अपग्रेड करने की मांग उठाई गई। जयवीर ने बताया कि सोसाइटी में पहले ढाई मंजिल मकान पास थे, जिसके बाद चार मंजिल मकान बनने शुरू हुए और कनेक्शन बढने के बाद ट्रांसफार्मर एवं लाइनों पर अतिरिक्त जरूरत से ज्यादा लोड बढ़ गया है, जिसके लिए बिजली इन्फ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करने की मांग जयवीर आर.डब्लू.ए. की तरफ से मंत्री के समक्ष रखी गई। जिस पर मंत्री एवं अफसरों की तरफ से आश्वासन देते हुए स्थाई समाधान की बातें कही गई। जिसके लिए आर.डब्लू.इ. टीम ने मंत्री का आभार जताया।

Comments are closed.