[post-views]

अघोषित 10 घंटो के बिजली कट ने बिगाड़ी बादशाहपुर क्षेत्र की व्यवस्था

392

PBK News : बादशाहपुर कस्बे में पिछले काफी दिनों से बिजली के घंटो-घंटो अघोषित कटों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। कई बार यह कट 10 घंटे से भी ज्यादा लगते है। बिजली निगम द्वारा अघोषित कटों के बारे में किसी भी प्रकार की कोई सूचना क्षेत्र के लोगों को नहीं दी जाती है।
अफसर नहीं उठाते फोन
क्षेत्र के लोगों का कहना है बिजली निगम के अफसर फोन नहीं उठाते है। शिकायत करने पर उन्हें कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं मिलता। वही अघोषित कटो के बारे में बोलते हुए कहते हैं मरम्मत कार्यों की वजह से बिजली के कट लगाए जाते हैं, लेकिन उचित कोई भी किसी प्रकार का आश्वासन बिजली निगम के अफसर द्वारा नहीं मिलता है। जिसके चलते बिजली व्यवस्था बादशाहपुर क्षेत्र में काफी दिनों से बुरी तरह चरमराई हुई है।
भ्रष्टाचार पर नकेल नही
भले ही सरकार भ्रष्टाचार मुक्त शासन होने की बात करती हो, लेकिन बादशाहपुर सब-डिविजन क्षेत्र में बिजली कर्मचारी द्वारा जमकर भ्रष्टाचार होने की बातें सामने आ रही है। क्षेत्र के कुछ लोगों का कहना है बिजली निगम में लगे कर्मचारियों द्वारा नऐ कनैक्शन दिलाने में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। उच्च अधिकारी को शिकायत करने पर भी कोई भी किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं होती है।
कब होगी भ्रष्ट अफसरों पर कार्रवाई
क्षेत्र के लोगों ने उम्मीद जताते हुए कहा है कि भ्रष्ट अफसरों पर लगाम लगाने में अभी तक प्रशासन पूरी तरह से नाकाम साबित हुआ है। देखना होगा कि इन भ्रष्ट अफसरों व कर्मचारियों पर नकेल कसने में उच्च अधिकारी क्या कार्यवाही और कब तक करते है।
कम ज्यादा वोल्टेज से जले बिजली उपकरण
बिजली नहीं आने के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों को उन सभी समस्याओं से भी परेशान होना पड़ रहा है, जिससे कि बिजली वोल्टेज कम ज्यादा होने से घरों में रखे बिजली उपकरण जल जाते है। जिससे लोगों को इस तरह आर्थिक रूप का भी काफी बड़ा नुकसान बिजली निगम के अफसरों की लापरवाही की वजह से उठाना पड़ रहा है।

 

Comments are closed.