[post-views]

अंर्तराष्ट्रीय पॉवर लिफ्टिंग लीग में राहुल ढेढ़ा ने रचा इतिहास

43

गुडग़ांव, 31 जनवरी (अजय) : नई दिल्ली में आयोजित पी.पी.एल प्रोफेशनल पावर लिफ्टिंग लीग में विभिन्न टीमों ने हिस्सा लिया। जहां सभी टीमों ने अपना प्रदर्शन दिखाते हुए पॉवर लिफ्टिंग मे अपनी ताकत दिखाने का काम किया। गुरुग्राम के राहुल ढेढ़ा ने इतिहास रचते हुए भारत में आयोजित पहली बार पी.पी.एल. पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में खेलकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करके अपनी टीम डोमिनार वैरियर को तृतीय स्थान दिलाने में सफल हुए। नई दिल्ली के दशहरा ग्राउंड मुखर्जी नगर में आयोजित पीपीएल लीग में द्रोणाचार्य दा जिम बादशाहपुर के राहुल ढेढ़ा द्वारा 91 किलो भार वर्ग में 192.5 किलोग्राम की बेंच प्रेस व 285 किलोग्राम में ढेढ़ा लिफ्ट लगाकर अपनी टीम डोमिनार वैरियस को तृतीय स्थान हासिल करवाया। वही साथ ही 200 डॉलर जीतकर द्रोणाचार्य दा जीम व भारत का नाम रोशन करके दिखाया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न देशों से कुल 15 टीमों के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। जहां राहुल ढेढ़ा ने पहले भी अंर्तराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगता मे मेहनत करके पदक हासिल कर चुके हैं। राहुल ढेढ़ा की इस तरह की पारी ने उनके क्षेत्र तथा बादशाहपुर द्रोणाचार्य दा जीम का नाम रोशन कर दिखाया है। इस उपलब्धि पर भीम सिंह गुर्जर मिस्टर यूनिवर्स चैंपियन यूरोपियन, चैंपियन अंर्तराष्ट्रीय रैफरी तथा अन्य सहपाठियों ने प्रशंसा व्यक्त की है। हरियाणा की धरती से खेलों में हरियाणा के पहलवानों ने अपना दम दिखाने का कार्य एक बार फिर से किया है। खेलों में हरियाणा के खिलाड़ी हमेशा से आगे रहने वाले हैं। पॅावर लिफ्टिंग हो या कबड्डी हरियाणा के खिलाड़ी सभी खिलाड़ी खेलों में आगे बढ़ कर हिस्सा लेते हैं और पदक जीतकर अपने देश का नाम रोशन करते हैं।
फोटो 62 : पीपीएल लीग में राहुल ढेढ़ा मेडल के साथ तस्वीर देते हुऐ।

Comments are closed.