बादशाहपुर, 17 जनवरी (अजय) : वरिष्ठ भाजपा नेता गजराज दायमा के पुत्र, युवा नेता और पार्षद पद के भावी उम्मीदवार हरिंद्र दायमा ने कहा कि हरियाणा सरकार परिवार पहचान पत्र पीपीपी के माध्यम से राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ आम नागरिकों के घरों तक पहुंचा रही है। हरिंद्र दायमा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार अंत्योदय उत्थान के लक्ष्य के साथ धरातल पर काम कर रही है। सरकार विभिन्न जन सेवाओं का लाभ लोगों को घर बैठे ही दे रही है। राशन कार्ड सेवा को परिवार पहचान पत्र से जोड़ने के बाद आम नागरिकों को राशन कार्ड के लिए चक्कर काटने से मुक्ति मिली है। हरिंद्र दायमा ने क्षेत्र के नागरिकों से निवेदन किया कि अपना परिवार पहचान पत्र हर हालत में बनवाना सुनिश्चित करें। इसके लिए सरकार द्वारा कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। इन कैंपों में पीपीपी में जो गलतियां हैं, उन्हें भी दूर किया जा रहा है। हरिंद्र दायमा ने कहा कि इसमें किसी तरह के सहयोग के लिए हम आपके साथ खड़े हैं।
Comments are closed.