[post-views]

प्रचंड जनादेश से सरकार बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगी विजय संकल्प रैली: उमेश अग्रवाल

77

बादशाहपुर, 7 सितंबर (अजय): वरिष्ठ भाजपा नेता व गुरुग्राम के विधायक उमेश अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 8 सितंबर को रोहतक में आयोजित विजय संकल्प रैली की तैयारियों को लेकर जहां जनता से संपर्क स्थापित किया वहीं उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रैली में अधिकाधिक संख्या में नागरिकों को पहुंचाने की तैयारियों को अंतिम रुप दिया विधायक ने भाजपा कार्यकर्ताओं का आह्वान किया की पीएम की रैली को सफल बनाने के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य करें उधर गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों से बातचीत करते हुए विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पूरे प्रदेश का समग्र विकास कराने का काम किया है इन उपलब्धियों और भाजपा सरकार को प्रदेश में लगातार मिल रहे समर्थन के आधार पर भाजपा ने इस बार हरियाणा विधानसभा चुनाव में 75 पार का मिशन निर्धारित किया है और इसे पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं उमेश अग्रवाल ने कहा कि यात्रा के दौरान प्रदेश की जनता का भारी समर्थन प्राप्त हो रहा है और काफी संख्या में लोग यात्रा के समापन पर रोहतक में आयोजित प्रधानमंत्री की रैली पहुंचने को उत्सुक हैं उमेश अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री की यह रैली प्रदेश में दोबारा प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगी

Comments are closed.