[post-views]

प्रदीप गुर्जर के नेर्त्तिव में ओबीसी मोर्चा ने शहीदों को किया याद 

59

PBK News, 10 अगस्त (अजय) : 9 अगस्त 2017 को भाजपा ओबीसी मोर्चा गुरूग्राम ने जिला अध्यक्ष प्रदीप गुर्जर के नेतृत्व में ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की 75वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में शहीदों को याद किया। इस अवसर पर कारगिल वार के अमर शहीद शौर्यचक्र विजेता उमंग भारद्वाज की प्रतिमा पर स्वच्छता व माल्यार्पण कार्यक्रम किया । प्रदीप गुर्जर ने कहा कि शहीदों के बलिदान के कारण आज हम स्वतंत्र भारत में शान से रह रहें हैं। गुलामी में जीना बहुत बड़ा अभिशाप है। परंतु आजादी एक जिम्मेदारी का विषय है ।  हमें जितनी मुश्किल से आजादी मिली है, उससे भी कठिन कार्य है आजादी को बचाए रखना । इसके लिए युवाओं में प्रखर राष्ट्रवाद की भावना होनी चाहिए । हमें ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी वस्तुओं का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि हमारा देश एक विकसित देश बन सके । इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सुरेश कलसान, जिला महामंत्री गजेन्द्र यादव,जिला सचिव रिंकू, सहप्रवक्ता महिपाल सैन, जिला कार्यकारिणी सदस्य जोगिन्द्र व अनिल भाटी, मानेसर मंडल अध्यक्ष पंकज यादव व महामंत्री पंकज, खेड़की मंडल अध्यक्ष धीरज, शीतला मंडल अध्यक्ष जैनेन्द्र उपस्थित रहे ।।

Comments are closed.