[post-views]

प्रदेश के विकास के प्रति संकल्पित होकर कार्य कर रही भाजपा सरकार : राकेश यादव

34

बादशाहपुर (अजय) : राव नरबीर समर्थक बादशाहपुर निवासी राकेश यादव ने कहा कि लोकप्रिय मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में भाजपा सरकार संकल्पित होकर गुरुग्राम के साथ पूरे प्रदेश का विकास कराने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान भी सभी विधानसभाओं में समान रुप से विकास कराने का तोहफा दिया। गुरुग्राम में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान भारी संख्या में जनता से आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद मुख्यमंत्री ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से गुरुग्राम में 53 करोड़ के विकास कार्यों के निर्माण का उद्घाटन किया था, जोकि गुरुग्राम के लिए बड़ी सौगात थी। इनमें गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र में सीवर और पेयजल समस्या को दूर करने के लिए कई योजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा सामुदायिक भवन चौपालों और विद्यालयों के निर्माण का भी मुख्यमंत्री ने शिलान्यास किया। राकेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की इन्हीं जनकल्याणकारी नीतियों के कारण लोगों का विश्वास पूर्व की अपेक्षा भी और अधिक मजबूत हुआ है। जनता भाजपा के मिशन 75 पार को पूरा करने को तैयार है।
फोटो: राकेश यादव

Comments are closed.