[post-views]

प्रदेश व देशहित में अहम फेसले ले रही केंद्र एवं प्रदेश सरकार : रामबीर भाटी

37

बादशाहपुर, (अजय) : वरिष्ठ भाजपा नेता रामबीर भाटी ने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 35ए और धारा 370 हटाए जाने के केंद्र सरकार के फैसले को ऐतिहासिक करार दिया है। उन्होंने कहा कि सात दशक बाद एक देश एक लोकतंत्र का सपना अगर किसी ने साकार किया है तो वह भाजपा सरकार है। रामबीर भाटी ने कहा कि इन धाराओं के हटने के बाद कश्मीर के लोगों को एक नई आजादी मिली है। कश्मीर के विकास और राष्ट्र की सुरक्षा को लेकर भाजपा सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस फैसले से आतंकवाद को पूरी तरह से समाप्त किया जा सकेगा। रामबीर भाटी ने कहा कि इन धाराओं के हटने के बाद कश्मीर में अब गैर प्रांतों के नागरिक भी रह सकेंगे और प्रदेश का औद्योगिक विकास भी होगा। पिछली सरकारों ने इस धारा को हटाने में पूरी तरह से अनदेखी किया और इसका दंश कश्मीर की जनता झेलती रही। राव अभय ने कहा कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 की आड़ में वहां के नागरिकों के साथ वहां की सरकारों ने जो अत्याचार किया है उससे वहां के नागरिकों को मुक्ति मिली है। भारत के अन्य प्रांतों में रहने वाले कश्मीर के विस्थापित नागरिक सरकार के इस फैसले की बेहद सराहना कर रहे हैं। रामबीर भाटी ने कहा कि केंद्र सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा और देश के विकास को लेकर लगातार बेहतर निर्णय ले रही है और इसका लाभ भाजपा को आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्राप्त होगा।
फोटो: रामबीर भाटी

Comments are closed.