[post-views]

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को ऐतिहासिक बनाएं भाजपा कार्यकर्ता : राव अभय सिंह

35

बादशाहपुर, 5 सितंबर (अजय): वरिष्ठ भाजपा नेता, पूर्व चेयरमैन राव अभय सिंह ने आगामी 8 सितंबर को रोहतक में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क तेज कर दिया है| इस दौरान वे भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर पीएम मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए उनका मार्गदर्शन कर रहे हैं| रैली का न्योता देने लोगों के बीच पहुंचे राव अभय सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के विकास और राष्ट्र की सुरक्षा के लिए जो ऐतिहासिक कदम उठाए जा रहे हैं उससे पूरे देश की जनता का विश्वास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार के प्रति कायम है| पीएम मोदी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है| उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रधानमंत्री की रैली को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता समर्पित होकर क्षेत्र में जनता से संपर्क स्थापित करें और उन्हें आधिकाधिक संख्या में रोहतक पहुंचने के लिए प्रेरित करें राव अभय सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के साथ प्रदेश की भाजपा सरकार ने भी पूरे हरियाणा का समग्र विकास कराने का काम किया है भाजपा के कार्यकाल में जितना विकास कार्य पिछले 5 वर्षों का अंदर हुए हैं उतना पूर्व की सरकार ने एक दशक में भी नहीं किया पूर्व की सरकार में दक्षिण हरियाणा का विकास बाधित रहा देश और प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के सहयोग से दक्षिण हरियाणा में भाजपा सरकार ने उन विकास कार्यों को कराया है जिनका इंतजार जनता वर्षों से कर रही थी उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास हुआ है क्षेत्र से विकास से संबंधित जो भी मांग रखी गई उसे भाजपा सरकार ने पूरा करने का काम किया है राव अभय सिंह ने आम नागरिकों से भी आग्रह किया कि रैली में अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर प्रधानमंत्री के संदेश को सुनें और प्रदेश में दोबारा भाजपा सरकार बनाने में सहयोग करें

Comments are closed.