[post-views]

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लागू योजनाएं रहेंगी चुनाव प्रचार के केंद्र में : उमेश अग्रवाल

35

गुरुग्राम (अजय) : विधायक उमेश अग्रवाल का दावा है कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव प्रसार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनहित और देश के विकास में लागू की गईं योजनाएं मुख्य रूप से केंद्र में रहेंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा लागू की गई दर्जनों कल्याणकारी योजनाओं से समाज का हर वर्ग लाभान्वित हुआ है। विधायक उमेश अग्रवाल का कहना है कि पूरे देश में लागू आयुष्मान भारत योजना का देश के करोड़ों लोगों को लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों के महंगे होते इलाज में आयुष्मान भारत योजना पीड़ितों के लिए भारी राहत साबित हुई है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री ने भारत में शुरु की गई दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना से संयुक्त राष्ट्र में विश्व समुदाय को अवगत कराया तो यूएन के सदस्य देशों के प्रमुखों ने भी इस योजना की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनावों में इसके अलावा भी कई योजनाएं प्रचार के केंद्र में रहेंगी। गुरुग्राम विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा आयकर में दी गई बड़ी छूट से भी देश के भारी संख्या में आयकर दाताओं को राहत मिली है।गुरुग्राम विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवा योजना का हरियाणा में लाखों लोगों को लाभ मिला है। विशेषकर एनसीआर और गुरुग्राम में इन योजनाओं के लाभ पात्रों की संख्या अच्छी खासी है।

विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि उनके चुनाव प्रचार में हरियाणा सरकार की उपलब्धियों के साथ-साथ उनके कार्यकाल में शहर भर में हुए विकास कार्यों का प्रमुख रहेगा। इनमें पाॅश एरिया की कालोनियों सुशांतलोक आदि को नगर निगम में शामिल कराकर वहां विकास कार्य कराने, सड़कें बनवाने, पेयजल आपूर्ति की पर्याप्त व्यवस्था कराने, नौ सौ मीटर एरिया में नहरी पानी की आपूर्ति, बिजली के नये कनेक्शन, पुराने शहर में भरपूर आपूर्ति, युवाओं के लिए यूनिवर्सिटी, मेडिकल कालेज व पुराने शहर के लिए प्रस्तावित मेट्रो योजना प्रमुख रूप से शामिल रहेंगी। विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि गुरुग्राम का मतदाता बेहद जागरुक है। इन्हें प्रलोभन व झूठे वादों से बहला या गुमराह नहीं किया जा सकता। यहां के मतदाता वोट चाहने वालों की क्षमता को पहचानते हैं। वे निश्चय यह आकलन कर सकते हैं कि विकास की गति कौन दे सकता है। अग्रवाल का कहना है कि हरियाणा सरकार ने जनहित में जो कार्य किये वे पूरे प्रदेश में चुनाव में मुद्दा रहंेगे।

Comments are closed.