[post-views]

बैडमिंटन: एचएस प्रणय सिंगल्‍स की रैंकिंग में 10वें स्‍थान पर पहुंचे

53

PBK NEWS | नई दिल्ली: राष्ट्रीय चैंपियन एचएस प्रणय बीडब्ल्यूएफ की ताजा विश्व रैंकिंग में एक पायदान चढ़कर टॉप 10 में शामिल हो गए हैं. यूएस ओपन चैंपियन प्रणय पिछले सप्ताह ही अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 11वीं रैंकिंग पर पहुंचे थे. उन्होंने अपनी रैंकिंग में सुधार जारी रखा और अब वह दसवें स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्हें इस सत्र में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने का इनाम मिला है. वह इंडोनेशिया ओपन और फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे थे. हालांकि चाइना ओपन में प्रणय को दूसरे दौर में हारकर प्रतियोगिता से बाहर होना पड़ा है.

महिलाओं के एकल में पीवी सिंधु दूसरे और साइना नेहवाल 11वें नंबर पर बनी हुई हैं. अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की महिला युगल जोड़ी 24वें स्थान पर है. प्रणव जेरी चोपड़ा और सिक्की की मिश्रित युगल जोड़ी हालांकि एक पायदान नीचे 17वें स्थान पर खिसक गयी है.

News Source: khabar.ndtv.com

Comments are closed.