[post-views]

प्रवीण त्यागी कर रहे राव इंद्रजीत के समर्थन में ताबड़तोड़ चुनावी दौरे

44

गुरुग्राम (अजय) : रेलवे एडवाइजरी कमेठी के सदस्य प्रवीण त्यागी राव इन्द्रजीत के समर्थन में अपने क्षेत्र में ताबड़तोड़ चुनावी दौरे कर रहे है जहां वह लोगों से वोटों की अपील कर रहे है चुनाव प्रचार के लिए नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोकने का काम कर दिया है जिसके लिए अब प्रवीण त्यागी ने ताबड़तोड़ दौरे करते हुए राव इन्द्रजीत के पक्ष में जगह जगह वोट मांगते हुए उन्हें भारी मतों से जिताने की अपील की उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी सक्रियता क्षेत्र में और बढ़ाते हुए आज जगह जगह गांवों का दौरा कर राव इंद्रजीत के पक्ष में वोटों की अपील करने पहुंचे। जहां लोगों ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि हर हाल में राव इंद्रजीत को क्षेत्र से जीत दिलाने का काम किया जाएगा। त्यागी ने बताया कि क्षेत्र की जनता आज जागरूक है, जिन्हें भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए सराहनीय कार्यो की पूरी जानकारी है। पिछले 5 साल के दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों के आधार पर क्षेत्र की जनता उन्हें याद रखते हुए भारी मतों से गुरुग्राम लोकसभा के प्रत्याक्षी राव इंद्रजीत को जीत दिलाने का कार्य करेगी। जिसके लिए क्षेत्र की जनता के बीच जब वह पहुंचे थे, तो लोगों ने उन्हें यही बातें कहते हुए आश्वासन दिया था कि ग्रामीण क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी को लेकर काफी उत्सुकता देखी जा रही है। वहीं राव इंद्रजीत इस बार लोकसभा का चुनाव जीतकर ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे। आने वाली 12 मई को गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र के लोग राव इन्द्रजीत को जीता कर विरोधी दलों के प्रत्याक्षी की जमानत जब्त करने का काम करेगी।

Comments are closed.