[post-views]

पूर्व की सरकारों से सबक नही ले रही वर्तमान सरकार : वशिष्ठ गोयल

53

गुड़गांव, 22 दिसम्बर (अजय) : वर्तमान में मोजूदा सरकार पर तंज कसते हुए नवजन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने आज बोलते हुए कहा कि वर्तमान सरकार पूर्व की सरकारों से सबक नही ले रही है। जिन मुद्दों तथा कारणों से पूर्व की सरकारों को सता खोनी पड़ी थी और जिन वायदों तथा मुद्दों के साथ वर्तमान सरकार सता में आई थी, आज उन मुद्दों से वर्तमान सरकार पूरी तरह से भटक चुकी है। जिस पर उन्हें बड़े ध्यान देने की जरूरत है। हरियाणा प्रदेश में जिन मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार हरियाणा में सरकार बनाने में कामयाब हुई थी। वहीं पूर्व की कांग्रेस सरकार की नीतियों के चलते सत्ता से गायब हुई विपक्षी दल आगामी चुनावों में किन मुद्दों के साथ जनता के बीच पहुंचेंगे। यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है।

वशिष्ठ कुमार गोयल ने बोलते हुए कही। उन्होंने कहा कि जो भाजपा सरकार चुनाव से पहले विभिन्न प्रकार के प्रलोभन वाले भाजपा नेता सरकार बनाने में सफल साबित हुए थे। वही सरकार अब जनता के बीच किन मुद्दों को लेकर उतरेगी। आगामी विधानसभा चुनाव तथा लोकसभा चुनावों में जनता पिछले वायदों को याद करते हुए इस बार लोगों के बीच होने वाले वायदों का करारा जवाब अपनी वोट की चोट से देगी। क्षेत्र की जनता चुनाव में होने वाली वोटिंग से साफ कर देगी कि इस प्रदेश में अब वही सरकार बनेगी जोकि जनता के बारे में सोचेगी। अपने बारे में सोचने वाले नेताओं को अब प्रदेश की जनता बाहर का रास्ता दिखाने का कार्य करेगी। वशिष्ठ कुमार गोयल ने बोलते हुए कहा कि जिन अनुकरणीय योजनाओं को लागू करने की बातें भाजपा व पूर्व की सरकारों ने की थी। आज उन योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए ही नेता तरह-तरह के बयान बाजी कर के मुख्य मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का कार्य कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश की जनता भली भांति जानती है कि आने वाले चुनावों में झूठे वादे करने वाले नेताओं को किस तरह सबक सिखाना है।

Comments are closed.