[post-views]

प्रदेश में लोकहितैषी नीति के बल पर लाएंगे परिवर्तन की लहर : डॉ. सतीश यादव

48

बादशाहपुर, 17 अक्टूबर (अजय) : बादशाहपुर विधानसभा से लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के प्रत्याशी डॉ. सतीश यादव को अपने क्षेत्र में भारी जनाधार, स्नेह और आशीर्वाद मिल रहा है l गुरुवार को डीएलएफ 1, सेक्टर 10ए, प्रजापति समाज बादशाहपुर, पातली समेत आस पास के कई गावों में क्षेत्रवासियों ने डॉ. यादव का अभूतपूर्व स्वागत किया l इस मौके पर उपस्थित जनसमूहों को सबोधित करते हुए डॉ. यादव ने कहा कि पिछली सरकारें में जो क्षेत्र की अनदेखी हुई है, उसे सुधारने का समय आया है और इस बार बाज़ी क्षेत्र की जनता के हाथ में है l चाहे कोई भी सत्ताधारी पार्टी हो अपने अपने कार्यकाल में सभी ने केवल जनता को ठगने का काम किया है l इसी सब कार्यविधि से तंग आकर लोसुपा सुप्रीमो के नेतृत्व में जनकल्याण को तरजीह देते हुए लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी आज जनता के बीच है l

वर्तमान राजनैतिक वातावरण को देखते हुए डॉ. यादव ने लोगों को भरोसा दिलाया कि लोसुपा क्षेत्र में परिवर्तन की लहर अख्तियार करके आयी है, जिसे जनता के सहयोग से सही दिशा देने की जरुरत है l डॉ. यादव ने प्रदेश में आये अब तक की सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिस काम के लिए क्षेत्र की जनता प्रदेश की सत्ता इन दलों को सौंपती है उसके लिए भी ये लोग किसी दुसरो पर आश्रित रहते हैं l आज क्षेत्रवासी पीने का पानी भी खरीदने को मजबूर हैं, अच्छी शिक्षा के लिए सरकारी स्कूलों का सहारा ले रहे हैं, चिकित्सा के लिए सरकारी अस्पतालों के बजाय प्राइवेट अस्पतालों में जाने को विवस हैं l इसी प्रकार की अन्य कई मुलभुत सुविधाओं से जुड़ी समस्या है जिसका निराकरण करना राज्य सरकार का काम है लेकिन ये सरकारें भ्रष्टाचार रूपी दलदल में खुद को इतना धकेल चुकी है कि अब बिना सत्ता परिवर्तन किये इससे सबक मिलना नामुमकिन है l कार्यक्रम में दयाल सिंह, लाल सिंह, प्रमोद, भीम सिंह, वेदप्रकाश,सुनील, रौशन, केदारमल समेत सैकड़ों लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के समर्थक व् ग्रामीणों की उपस्थिति रही, जो कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे थे l

फोटो : बादशाहपुर क्षेत्र में लोगों के बीच दौरा करते हुए लोसुपा पार्टी के प्रत्याशी सतीश यादव।

Comments are closed.