[post-views]

तैयारियां पूरी, शहीदी समारोह स्टीकर लगी गाड़ियां होगी टोल फ्री : प्रो.हंसराज यादव

65

23 सितम्बर गुरूवार को पटौदा जाने वाली गाड़ियों के लिए खेडकी दौला टोल प्लाजा की 2 लाइनों को टोल फ्री रखा गया है। उक्त विषय में जानकारी देते हुए प्रो.हंसराज यादव ने कहा कि शहीदी दिवस समारोह में जाने के लिए खेडकी दौला टोल प्लाजा से गुजरने वाली गाड़ियों के लिए विशेष निवेदन पर टोल प्रशासन से टोल फ्री रखने आ आग्रह किया गया जिसे उन्होंने मानते हुए शहीदी दिवस समारोह के स्टीकर लगी गाड़ियों के लिए 2 लाइनों को निशुल्क रखा गया है। हंसराज ने कहा कि शहीदी दिवस समारोह के लिए लोगों में भी बड़ा सम्मान है, जिसके लिए टोल प्रबन्धन ने टोल फ्री कर सरहनीय कार्य किया है। उन्होंने बताया कि राव इंद्रजीत सिंह से इस विषय को रखा गया, राव इंद्रजीत कार्यालय से उन्हें इस बारे में सूचना मिली है लोगों के लिए कार्यक्रम में जाने वाली गाड़ियां टोल फ्री होगी।

Comments are closed.