[post-views]

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु सूरीनाम में भारतीयों के आगमन की 150वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में लेंगी भाग

49

नई दिल्ली, 05 जून। राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल रात सूरीनाम की राजधानी पेरामारिबो पहुंचीं। सूरीनाम के जोहान एडोल्‍फ पेंगल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उन्‍हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उन्‍होंने वहां के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। राष्‍ट्रपति मुर्मू वहां के राष्‍ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी के निमंत्रण पर गई हैं। राष्‍ट्रपति के साथ इस दौरे पर एक आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल समेत केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री साध्‍वी निरंजन ज्‍योति और सांसद रमा देवी गई हैं। इस दौरे का ऐतिहासिक महत्‍व इसलिए है क्‍योंकि राष्‍ट्रपति भारतीयों के सूरीनाम में आगमन की आज मनाई जा रही 150वीं वर्षगांठ के समारोह में मुख्‍य अतिथि होंगी।

राष्‍ट्रपति मुर्मू आज सूरीनाम के राष्‍ट्रपति के साथ एक प्रतिनिधिमंडल स्‍तरीय बैठक करेंगी। बाद में ऐतिहासिक महत्‍वपूर्ण स्‍थलों का दौरा करेंगी और वहां के राष्‍ट्रपति भवन में एक सांस्कृतिक प्रस्तुति में भाग लेंगी। अपने इस दौरे में राष्‍ट्रपति मुर्मू सूरीनाम में भारतीय प्रवासियों से संवाद भी करेंगी।

Comments are closed.