PBK NEWS | जालंधर/अमृतसर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविद वीरवार को आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे। वह यहां एयरफोर्स के फ्लैगशिप समारोह में हिस्सा लिया। राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार पंजाब आए राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि वह संत सिपाहियों और शूरवीरों की धरती पर आए हैं।
इस दौरान एयरफोर्स के विशेष विमानों ने हवा में शानदार करतब दिखाए। आदमपुर में समारोह में हिस्सा लेने के बाद राष्ट्रपति अमृतसर श्री दरबार साहिब नतमस्तक होने के लिए रवाना हो गए। राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
आदमपुर में कलाबाजियां दिखाते एयरफोर्स के विमान।
अमृतसर में राष्ट्रपति के दौरे को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है। श्री दरबार साहिब को जाने वाले मुख्य राष्ट्रीय को एक तरफ से चालू करते हुए दूसरा रास्ता राष्ट्रपति के आगमन के लिए बंद किया गया। इतना ही नहीं रस्सी बांध कर श्री दरबार साहिब के बाहर बने प्लाजा का रास्ता भी बंद किया गया है। हेरिटेज स्ट्रीट की लगातार सफाई की जा रही।
NEWS SOURCE :- www.jagran.com
Comments are closed.