[post-views]

लद्दाख में सेना का हौसला बढ़ाएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

46

PBK NEWS | जम्मू। सशस्त्र सेनाओं के सुप्रीम कमांडर और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जल्द ही लद्दाख में चीन और पाकिस्तान से लगती सीमा की सुरक्षा में तैनात सेना के जवानों का हौसला बढ़ाएंगे।

राष्ट्रपति 21 अगस्त को लेह के एक दिवसीय दौरे पर पहुंच सकते हैं। हालांकि दौरे की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। पिछले दिनों चीनी सैनिकों ने लद्दाख में नियंत्रण रेखा पर पैंगोंग झील के निकट दो स्थानों पर घुसपैठ करने की कोशिश की थी। सेना के जवानों ने बहादुरी दिखाते हुए घुसपैठ कर रहे चीनी सेना को खदेड़ दिया था।

राष्ट्रपति दौरे से पहले सुरक्षा हालात का जायजा लेने के लिए थलसेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत 20 अगस्त को लद्दाख के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे। वह क्षेत्र में फील्ड कमांडरों से बैठक कर मौजूदा सुरक्षा चुनौतियों और उनका सामना करने की रणनीति पर चर्चा करेंगे।

सैन्य सूत्रों के अनुसार, लद्दाख दौरे के दौरान राष्ट्रपति लद्दाख स्काउट्स की पांच बटालियनों को कलर्स प्रदान करेंगे। राष्ट्रपति कलर्स सेना की ऐसी बटालियनों को दिए जाते हैं, जिन्होंने युद्ध के मैदान में वीरता की मिसाल कायम की हो। लंबी चयन प्रक्रिया के बाद ऐसी बटालियनें चुनी जाती हैं, जो देश के लिए कुर्बानियां देने में आगे रही हों। लद्दाख स्काउट्स पहली सेना की स्थायी यूनिटें नहीं थी। कारगिल युद्ध जीतने में इन यूनिटों के सैनिकों ने असाधारण वीरता दिखाई थी। वर्ष 2001 में इन्हें भारतीय सेना का हिस्सा बना दिया गया।

Comments are closed.