[post-views]

प्रेसवार्ता कर पुलिस की कार्यशेली पर भतेरी देवी ने लगाये गम्भीर आरोप

25 अक्तूबर को पुलिस आयुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन करने का किया ऐलान

2,446

बादशाहपुर, 21 अक्तूबर (अजय) : गुरुग्राम के शमा रेस्टोरेंट में भतेरी देवी व पूर्व सरपंच बीर सिंह तथा अन्यों ने गुरुग्राम पुलिस के बजघेड़ा थाना प्रभारी पर मिलीभगत करके जमीन कब्जा करवाने के गम्भीर आरोप लगाये तो वही दशहरा बाद 25 अक्तूबर को गुरुग्राम पुलिस आयुक्त कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन की घोषणा करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम सहित विभिन्न समाजिक संगठनों ने आज प्रेसवार्ता के दौरान विधवा भतेरी देवी व बीर सिंह पूर्व सरपंच को पूर्ण रूप से समर्थन देने की बातें कही गई। पत्रकारों से बातचीत में भतेरी देवी ने कहा कि उनके पास उनकी जमीन के मालिकाना के सभी दस्तावेज है, बावजूद इसके पुलिस उनकी कोई सुनवाई नही कर रही है, बल्कि उनकी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जब उनकी जमीन पर कब्जा हो रहा था तो वह मदद के लिए अपने गाँव के पूर्व सरपंच बीर सिंह के पास गई तो वह मामले को देखने जब जमीन पर पहुंचे और उसके बाद जब थाने में गये तो पुलिस थाना प्रभारी ने हमारी मदद करने की बजाए बीर सिंह व उनके साथ बदसलूकी की गई। आज गुरुग्राम जेसे शहर में एक विधवा को उसका हक नही मिल रहा है, इसको लेकर उन्होंने राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री, गृह मंत्री, डीजीपी हरियाणा पुलिस तथा अन्य सरकारी एजेंसीयों को लिखित में शिकायत देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। वह सरकार से मांग करती है कि उनके इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। सयुंक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम अध्यक्ष संतोख ने कहा कि लोगों की मदद यदि समाज सेवी और पूर्व सरपंच जेसे गणमान्य व्यक्ति यदि मदद में जाये और पुलिस उनके साथ बदसलूकी करके मामले दर्ज करेगी तो गुरुग्राम के समाजिक संगठन यह अब बर्दाश्त नही करेगें। प्रेसवार्ता में सभी समाजिक संगठनों के अध्यक्षों व पदाधिकारियों ने बजघेड़ा थाना प्रभारी को निलम्बित करने की मांग की तथा बीर सिंह व अन्यो पर दर्ज किये गये फर्जी मुकदमों को रद्द करने की मांग की गई। वही बीर सिंह पूर्व सरपंच ने कहा कि पुलिस की मिलीभगत से विधवा भतेरी देवी की जमीन पर कब्जा हो रहा है, जिसको रोका जाना चाहिए और भतेरी देवी की दीवार तोड़ने वालों पर कार्यवाही होनी चाहिए। उन्होंने बजघेड़ा थाना प्रभारी को तुरंत प्रभाव से निलम्बित करने की मांग की है।

Comments are closed.