[post-views]

गौरव यात्रा का मकसद देश को फिर से तिरंगा के नीचे एकजुट करना : विरेंद्र सिंह बिल्लू

3,504

बादशाहपूर, 14 जुलाई (अजय) : आजादी के 75 साल गौरव यात्रा का मकसद तिरंगा के नीचे पूरे देश को एकजुट करना है। कांग्रेस ने हमेशा ही देश की एकता और अखंडता के लिए सर्वोच्च बलिदान देने को प्राथमिकता दी है। कांग्रेस ने कभी भी लोगों को भड़का कर, लड़ा कर वोट लेकर सत्ता चलाने का काम नहीं किया।

यह बात आज कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र सिंह बिल्लू ने फरूखनगर कार्यालय पर कही । वीरेंद्र सिंह बिल्लू की अध्यक्षता और अगुवई में  आज यह  गौरव यात्रा बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के फरूखनगर स्थित राजीव चौक से शुरू हुई । जिसका शुभारंभ विरेंद्र सिंह बिल्लू ने किया और यह यात्रा भारत माता की जय, भारत ताकतवर देश बनेगा नारे लगाते हुए कांग्रेस के कार्यकर्ता हाथ में तिरंगा  लहराते राजीव चौक से मैन बाजार होते हुए बस अड्डे से कांग्रेस कार्यालय पहुंची।वीरेंद्र सिंह बिल्लू ने कहा कि आज शासन का रुख लोगों को बांट कर सत्ता से चिपका रहने का है इसके लिए सारे चुनावी वादे पलट दिए गए हैं महंगाई चरम सीमा पर है देश की सीमाओं की स्थिति भी ठीक नहीं है हालांकि हमारे जवान 24 घंटे मुस्तैद हैं और पहरा दे रहे लेकिन शासक वर्ग की कमजोरियों के कारण पड़ोसी देशों से संबंध खराब हो रहे हैं दोस्त देश दुश्मन बनने की कोशिश कर रहे हैं यह सब सत्ता से चिपके रहने के लिए किया जा रहा है ताकि लोगों का ध्यान देश की अंदरूनी समस्याओं से हटाकर सीमाओं पर लगा दिया जाए पहले भी ऐसा ही हुआ है सरकार अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए नए-नए ढोंग रच रही है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विरेन्द्र ने गौरव यात्रा की सफलता और जुट रही भीड़ को लेकर पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त कर कहा कि पूर्व में सत्तारूढ़ पार्टी राष्ट्रीय गौरव मान सम्मान और शहीदों की याद के प्रति तिरंगा की आड़ में लोगों को बांटने की कोशिश कर रही थी लेकिन कांग्रेस नेतृत्व ने गौरव यात्रा निकालकर ऐसी योजनाओं को विफल कर दिया है और फिर साबित हो गया है कि हम भारतवासी चाहे कितने भी मतभेद हो लेकिन जब बात तिरंगे की आती है। सीमाओं की आती है ।तो हम अपना सब कुछ बलिदान कर देते हैं और एकजुट हो जाते हैं ।

आज तिरंगे के नीचे हम सब एक हैं और अपने मतभेद जातिवाद, सरकारी सरेआम प्रताड़ना ,उत्पीड़न भूलकर भारत माता की जय का नारा लगा रहे ।बिल्लू राव ने भाजपा की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि उनकी नीतियां केवल भाजपा के दफ्तर बनाने और लोगों की भावनाओं को भड़का कर अपना कोष भरने तथा हम दो -हमारे दो परिवार के सदस्यों को धन संग्रह करवाना है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेतृत्व ने नारा तो दे दिया कि हर घर में तिरंगा झंडा फहराया जाए लेकिन गरीब लोग मोदी जी से पूछ रहे हैं कि आपने 2022 तक हर व्यक्ति को घर देने का वादा किया था ।उनके पास तो घर है नहीं ऐसे में भी अपने तिरंगे को किस घर पर लगाएं ।ऐसे में हर भारतवासी अपने तिरंगे को अपनी छाती और हाथ पर रख कर शान के साथ भारत माता का नारा लगा रहा है।

विरेन्द्र ने  कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें भाजपा की नीतियों पर चलकर भारत की आन बान शान के प्रतीक तिरंगा की आड़ में भी धन संग्रह और राजनीति करना चाहती है ।अधिकारी वर्ग चंदा उगा रहे हैं और रातों-रात आम आदमी को काफी सस्ते में मिलने वाला तिरंगा झंडा महंगा हो गया है। कुछ लोग इसकी आड़ में जबरदस्त मुनाफा कमा रहे हैं यह भाजपा वाले देश सेवा की आड़ में अपनी सेवा कर रहे। भारत की आजादी के 75 वर्ष गौरव यात्रा के अवसर पर भारी भीड़ मौजूद रही और पार्टी के नेता एकजुट होकर चले। बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र का सबसे बड़ा और सबसे ज्यादा मतदाता वाला इलाका है। आज की गौरव यात्रा की सफलता और भारी भीड़ को देखकर कांग्रेसियों के हौसले बुलंद थे ।इस अवसर पर पार्टी के  सुनील यादव पूर्व ब्लाक अध्यक्ष,गौरीशंकर प्रधान,डॉ० शिवचरण, ईश्वर पहलवान,मनोज बंसल,नरेश सरपंच,राकेश सरपंच,विनय वकील ,हरिकिशन कालियावास,मुकेश पार्षद,विक्की ,संजय वत्स,सोनू अग्रवाल, नरेश प्रधान,अनूप फाजिलपुर,होशियार सैनी,सतबीर सिहँ,हुकम प्रधान,लालचंद सैनी,बलवंत कालियावास, सुरेन्द्र बिरहेडा, बंटी यदुवंशी, मुकेश सैदपुर,सुरेशचंद गुरावलिया पूर्व उपप्रधान,पवन जैन, ओमबीर जुडौला, रोहताश नम्बरदार खेडा,प्रेमराज सैनी,सुबेदार मेजर होशियार सिहँ सहित काफी वर्कर मौजूद रहे।

Comments are closed.