[post-views]

प्रधानमंत्री ने एशियाई खेलों में रोइंग पुरुष क्वाड्रपल स्कल्स में कांस्य पदक जीतने पर प्रसन्नता की व्यक्त

46

नई दिल्ली, 26 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एशियाई खेल 2022 में कांस्य पदक जीतने के लिए सतनाम सिंह, परमिंदर सिंह, सुखमीत और जकार खान की रोइंग पुरुष क्वाड्रपल स्कल्स टीम को बधाई दी है। एशियाई खेलों के इस संस्करण में रोइंग में भारत ने यह 5वां पदक हासिल किया है।

`टीम इंडिया की शक्ति और दृढ़ संकल्प की सराहना करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सफलता ने देश को गौरवान्वित किया है।

Comments are closed.