प्रधानमंत्री ने झांसी, उत्तर प्रदेश में जल संरक्षण और भूजल स्तर बढ़ाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की, की सराहना
नई दिल्ली, 6सितंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झांसी, उत्तर प्रदेश में जनभागीदारी के माध्यम से जल संरक्षण और भूजल स्तर बढ़ाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्य में शामिल सभी लोगों को बधाई दी।
झांसी लोकसभा क्षेत्र में विलुप्त हो रही नदियों के पुनरुद्धार और निर्वाचन क्षेत्र में विभिन्न अमृत सरोवरों के निर्माण पर झाँसी के सांसद के एक्स थ्रेड पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, प्रधानमंत्री ने एक्स पर ट्वीट किया;
“उत्तर प्रदेश के झांसी में जल संरक्षण और भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए जनभागीदारी से हो रहे इन प्रयासों के परिणाम बेहद उत्साहवर्धक होने के साथ ही देशभर के लिए एक मिसाल हैं। इस कार्य से जुड़े सभी लोगों को मेरी बहुत-बहुत बधाई!”
Comments are closed.