[post-views]

बिहार के सांसदों के साथ PM मोदी ने की मुलाकात, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

61

PBK NEWS | नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के भाजपा सांसदों से मुलाकात की। इस मुलाकात में कई अहम मुद्दों पर चर्च की गई, जिसमें विशेष रूप से भारत के पूर्वी क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों के सांसद भी उपस्थित रहे।

बता दें कि बिहार में जेडीयू और भाजपा के गठबंधन से बनी सरकार के बाद ये पहली बार है कि पीएम मोदी बिहार के सांसदों से मिलेंगे। इससे पहले पीएम गुजरात, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के सांसदों से मुलाकात कर चुके हैं।

गौरतलब है कि राज्यसभा में सांसदों की अनुपस्थिति के कारण पीएम मोदी ने नाराजगी जताई थी और कहा था कि आगे से किसी की अनुपस्थिति बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Comments are closed.