बादशाहपुर, 18 सितंबर (अजय): समाजसेवी एवं परिवर्तन संघ के अध्यक्ष राकेश दौलताबाद में हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में जनता से संपर्क स्थापित करने का क्रम तेज कर दिया है। उन्होंने कहा कि परिवर्तन संघ ने बिजली पानी, स्वास्थ्य सेवाओं के लिए लड़ी लम्बी लड़ाई इस दौरान राकेश दौलताबाद को क्षेत्र के नागरिकों के साथ विशेष तौर पर युवाओं का भारी समर्थन प्राप्त हो रहा है। बुधवार को नागरिकों से बातचीत करते हुए राकेश दौलताबाद ने कहा की विभिन्न प्रकार की समस्याओं एवं बेरोजगारी का दंश झेल रहे बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा इस बार परिवर्तन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने कहा कि एक बेहतर विकास के लिए क्षेत्र के युवा संकल्पित होकर एकजुटता का परिचय दे रहे हैं। राकेश दौलताबाद ने कहा कि बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र विकास में काफी पिछड़ा हुआ है। क्षेत्र के नागरिक आज भी मूलभूत सुविधाओं के अभाव से जूझ रहे हैं। साइबर सिटी और मिलेनियम सिटी के नाम से जाने जाने वाले गुरुग्राम के नागरिक पेयजल, सीवर, बिजली और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं के घोर अभाव का सामना कर रहे हैं। राकेश दौलताबाद ने कहा कि बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र विकास में पीछे होने के साथ स्वच्छता में भी काफी पिछड़ा हुआ है। स्वच्छता के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं जबकि क्षेत्र गंदगी से भरा हुआ है। सफाई के नाम पर एक मात्र औपचारिकता निभाई जा रही है। राकेश दौलताबाद में जनसंपर्क के दौरान लोगों से समर्थन का आग्रह करते हुए कहा कि अगर आप सभी के आशीर्वाद से मुझे विधायक बनने का अवसर मिला तो बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र की हर समस्याओं का समाधान करने के साथ युवाओं के रोजगार के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने का काम करुंगा।
फोटो: राकेश दौलताबाद
Comments are closed.