[post-views]

निजी स्कूलों की फ़ीस बढ़ोतरी पर सरकार बनाये सख्त नियम : निशांत राघव

45

बादशाहपुर, 21 फरवरी (अजय) : गुरुग्राम में निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर जिले के अभिभावक काफी परेशान और हतास नजर आ रहे है स्कूलों की बढती मनमानी का खामियाजा जिले अभिभावकों को भुगतना पड़ रहा है उक्त बातें भोंडसी निवासी निशांत राघव ने बोलते हुए कही उन्होंने कहा कि हरियाणा में निजी स्कूलों द्वारा मनमाने तरीके से फीस वृद्धि को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन तथा विरोध प्रदेशन हो चुके है जिस पर सरकार को गम्भीरता से काम करना चाहिए सरकार को इस मामले में दखल देते हुए शिक्षा विभाग को इस पर कड़े नियम बनाने चाहिए। उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों की मनमानी के चलते गुडग़ांव में अभिभावकों तथा यूनियन द्वारा विरोध प्रदर्शन किये जाते रहते है। जिस पर सरकार को आगे बढ़ कर इस तरह से फीस वृद्धि को लेकर सरकार की तरफ से नई गाइडलाइंस जारी करते हुए आम जनता को लाभ दिलाने का कार्य किया जाना चाहिए।

Comments are closed.