[post-views]

प्रियंका के फैसले से नाराज सलमान को मनाएगा कौन

79

पिछले कुछ दिनों से प्रियंका चोपड़ा की बॉलीवुड वापसी को लेकर खूब खबरें आ रही थीं, बताया जा रहा था कि प्रियंका एक बार फिर सलमान खान के साथ ‘भारत’ में अदाकारी करती हुई नजर आएंगी। इस बिग बजट प्रोजेक्‍ट पर काम भी शुरु हो गया था और सलमान ने कुछ सीन्स शूट भी करवाए, लेकिन अब खबर आ रही है

कि प्रियंका ने भारत से अपने आपको अलग कर लिया है। उन्होंने फिल्म में काम नहीं करने के जो कारण गिनाए हैं उससे फिल्म निर्देशक अली अब्‍बास जफर तो संतुष्ट हो गए और प्रियंका को भावी जीवन सफल रहने की शुभकामनाएं भी दे दीं, लेकिन अब सूत्र बता रहे हैं कि प्रिंयका के फैसले से सलमान खासे नाराज हैं।

फिल्‍म भारत के सेट से जुड़े सूत्रों की मानें तो सलमान के सामने जब प्रियंका का फैसला आया तो वो नाराज हो गए। सलमान की नाराजगी को देखते हुए कहा जा रहा है कि अब वो जिंदगी में कभी भी प्रियंका के साथ काम नहीं करेंगे। गौरतलब है कि सलमान अपनी फिल्‍मों की कास्‍ट के सिलेक्शन को लेकर खासे गंभीर रहते हैं, ऐसे में प्रियंका का चुनाव और अब उनका हटना वाकई सलमान को आघात पहुंचाने जैसा ही रहा है।

वैसे कहा यह भी जाता है कि सलमान की छोटी बहन अर्पिता, प्रियंका की बहुत अच्छी दोस्त हैं अत: वो सलमान को मना लेंगी, क्योंकि मामला शादी का है, जैसा कि फिल्म निर्देशक जफर ने ट्वीट करते हुए कहा है तो सभी उनकी खुशी में खुश होंगे ही होंगे। बहरहाल अभी समय है आगे-आगे देखिए होता है क्या।

Comments are closed.