[post-views]

प्रो.हंशराज की बदौलत हरियाणा में ईमानदारी से दी नौकरीयां : राव इंद्रजीत

55

बादशाहपुर (अजय) : बादशाहपुर कम्युनिटी सेंटर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यअतिथि राव इंद्रजीत सिंह ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हरियाणा में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य की कुर्सी पर प्रो.हंशराज यादव जेसे व्यक्ति को बैठाने से ही हरियाणा में ईमानदारी से लोगों को योग्यता के आधार पर नौकरियां मिल सकी है राव इंद्रजीत ने कहा कि में हरियाणा से सांसद चुनकर संसद में बेठने के लिए चुना जाता हूँ जोकि देश की सरकार बनाने का काम करती है ज्यादातर समय दिल्ली में होने की वजह से लोगों के बिच कम पहुँच पाता हूँ लेकिन जनता के कार्यो को दिल्ली से बेठ कर हमेशा लड़ाई लड़ता रहता हूँ

फोटो : बादशाहपुर कार्यालय पर उपस्थित राव इन्द्रजीत व् अन्य

Comments are closed.