[post-views]

प्रो. हंसराज के ताबड़तोड़ दौरे, बोले बादशाहपुर से टिकट मिलने का पूरा विश्वास

5,417

गुरुग्राम : हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में भाजपा नेता प्रो. हंसराज लगातार बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि उन्हें पूरा विश्वास है कि भाजपा उन्हें बादशाहपुर से उम्मीदवार के तौर पर टिकट देगी। प्रो. हंसराज ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों और कस्बों में जनसभाएं कीं, जहां उन्हें स्थानीय लोगों से अच्छा समर्थन मिल रहा है। अपने दौरे के दौरान हंसराज ने कहा, मैं पिछले कई वर्षों से इस क्षेत्र की सेवा कर रहा हूं और मुझे यहां की जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। मुझे विश्वास है कि पार्टी मेरे काम और समर्पण को देखते हुए मुझे बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से टिकट देगी। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा की नीतियों और विकास योजनाओं से जनता काफी संतुष्ट है। उन्होंने कहा, पिछले कुछ वर्षों में भाजपा सरकार ने हरियाणा को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया है और बादशाहपुर क्षेत्र को भी इसका लाभ मिला है। अगर मुझे मौका मिलता है, तो मैं इस क्षेत्र के विकास को और गति दूंगा और यहां की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। प्रो. हंसराज ने अपने दौरे के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, और जल आपूर्ति जैसे मुद्दों पर विशेष ध्यान देने का वादा किया। उन्होंने कहा, मेरी प्राथमिकता होगी कि इस क्षेत्र के हर नागरिक को बुनियादी सुविधाएं मिलें और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा किए जाएं। प्रो. हंसराज के लगातार दौरे और जनसमर्थन को देखते हुए उनके समर्थकों को पूरा विश्वास है कि पार्टी उन्हें इस बार टिकट देगी।

Comments are closed.