[post-views]

Pro Kabaddi 2017: दबंग दिल्ली ने यू मुंबा को रोमांचक मुकाबले में दी मात

46

PBK NEWS | नई दिल्ली। दिल्ली ने अपनी हार का बदला लेते हुए प्रो-कबड्डी लीग के सीजन-5 में खेले गए मैच में यू-मुंबा को रविवार को रोचक मुकाबले में एक अंक से मात दी। यू मुंबा की ये घर में लगातार तीसरी हार है। जबकि दबंग दिल्ली की ये इस सीजन की तीसरी जीत है। हाफ टाइम के समय स्कोर 17-17 से बराबर था और दूसरे हाफ में दिल्ली ने बाजी मार ली।

दबाग दिल्ली की तरफ से मेराज शेख ने 11 और अबुलफजल मग्सूद्लु ने 8 अंक हासिल किये। यू मुंबा की तरफ से कप्तान अनूप कुमार ने 11 और कशिलिंग अडके ने 7 अंक हासिल किये।

Comments are closed.