[post-views]

टीकली में प्रो.हंसराज को मिला जनता का पूर्ण समर्थन, बम्पर वोटिंग का आश्वासन

3,864

गुरुग्राम, 20 अगस्त (अजय) : आगामी विधानसभा चुनावों के लिए टीकली गाँव में प्रोफेसर हंसराज को जबरदस्त समर्थन मिला है। गाँव के लोगों ने एक स्वर में उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया और चुनाव में भारी संख्या में वोटिंग करने का संकल्प लिया। प्रो. हंसराज कि अपनी सरलता और जनसेवा के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते हैं, ने हाल ही में टीकली गाँव का दौरा किया। इस दौरान गाँववासियों ने उन्हें पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। एक स्थानीय बुजुर्ग ने कहा, हंसराज हमारे लिए सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि परिवार का हिस्सा हैं। उनकी जीत हमारी जीत होगी। गाँव के युवाओं ने भी प्रो. हंसराज को अपना समर्थन देते हुए कहा कि वे उनके नेतृत्व में गाँव के विकास के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। एक युवा ने कहा हम सभी हंसराज के साथ खड़े हैं और इस बार चुनाव में बम्पर वोटिंग करके उन्हें जीत दिलाएंगे। प्रो. हंसराज ने गाँव वासियों का धन्यवाद करते हुए कहा आपका विश्वास और समर्थन मेरे लिए प्रेरणा है। मैं आपके विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा और आपके साथ मिलकर क्षेत्र के विकास के लिए काम करूंगा। टीकली गाँव में मिली इस मजबूत जनसमर्थन से प्रो. हंसराज का मनोबल और भी बढ़ गया है, और उन्हें विश्वास है कि आगामी चुनावों में वह भारी मतों से विजयी होंगे। गाँव वासियों के इस जोश और समर्थन ने यह संकेत दे दिया है कि चुनाव में प्रो. हंसराज के पक्ष में बम्पर वोटिंग होगी।

Comments are closed.