[post-views]

रक्षाबंधन कार्यक्रम का दूसरा दिन, बीरू को 2000 बहनों ने फिर बांधी राखी

2,529

गुरुग्राम, 13 अगस्त (ब्युरो) : बादशाहपुर में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम का दूसरा दिन भी उत्साहपूर्ण रहा। आज भी 2000 बहनों ने बीरू सरपंच को राखी बांधकर अपना स्नेह और आशीर्वाद दिया। इस विशेष आयोजन में बहनों का अपार प्रेम देखने को मिला, जो 18 अगस्त तक जारी रहेगा। कार्यक्रम के दौरान बीरू सरपंच ने बहनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके लिए यह पल बेहद खास और गर्व का है। उन्होंने कहा कि बहनों के आशीर्वाद से ही वे समाज के हित में काम करते रहेंगे। रक्षाबंधन के इस कार्यक्रम में 20 हज़ार से अधिक बहनों के अपने भाई को आशीर्वाद देने की उम्मीद है, जिससे यह आयोजन और भी खास बन गया है। बीरू सरपंच को मिल रहा यह स्नेह और समर्थन उनके प्रति क्षेत्र की जनता के विश्वास को दर्शाता है।

Comments are closed.