[post-views]

प्रगति रैली को सफल बनाने का लिए क्षेत्र में टीम राकेश के ताबड़तोड़ दौरे

52

बादशाहपुर, 26 मई (अजय) : विधायक राकेश दौलताबाद ने आज क्षेत्र के लोगों को हरियाणा प्रगति रैली का निमन्त्रण देते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता से वह अपील करते है कि की वह भारी संख्या में 29 मई को राजीव चौक पहुंचकर रैली को सफल बनाये। इस रैली के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर है जोकि रैली में क्षेत्र की जनता को विकास कार्यो की सौगात देने का कार्य करेगें। जिससे क्षेत्र की जनता आगे चलकर बड़ा लाभ मिलेगा। इस रैली को कामयाब बनाने के लिए राकेश दौलताबाद टीम के क्षेत्र में लगातार ताबड़तोड़ दौरे जारी है, इस दौरान टीम का क्षेत्र में पहुँचने पर स्थानीय लोगों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जा रहा है। लोगों ने निमन्त्रण स्वीकार करते हुए कहा कि वह स्वयं और अपने साथियों सहित हरियाणा प्रगति रैली में पहुंचकर कामयाब बनाने का कार्य करेगे। जिसके लिए क्षेत्र की जनता ने कमर कस ली है। विधायक समर्थकों द्वारा क्षेत्र के दर्जनभर गाँव एवं कॉलोनियों तथा सेक्टर में लगातार जगह जगह पहुंचकर लोगों को प्रगति रेली का निमन्त्रण दिया जा रहा है।

Comments are closed.