[post-views]

विपुल वर्ल्ड RWA अध्यक्ष बने जयवीर यादव, महासचिव सोबन साहू

53

बादशाहपुर, 22 मई (अजय) : सोहना रोड स्थित विपुल वर्ल्ड सोसायटी के बीसीडी ब्लाक आरडब्ल्यूए के निर्विरोध चुनाव में जयवीर यादव को अध्यक्ष चुन लिया गया है, जबकि महासचिव पद के लिए सोबन साहू को चुना गया है। नामांकन वापसी के दिन अन्य उम्मीदवारों के नाम वापसी लेने के बाद निर्विरोध चुनाव तय हो गया था। चुनाव अधिकारी कर्नल संजय नागी ने चुनाव परिणाम घोषित कर दिए। बीसीडी ब्लाक के आरडब्ल्यूए का कार्यकाल पूरा होने के बाद फर्म तथा सोसाइटी जिला रजिस्ट्रार ने चुनाव प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश जारी किए। सेवानिवृत्त कर्नल संजय नागी को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। चुनाव अधिकारी संजय नागी ने चुनावी प्रक्रिया शुरू की। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव तथा संयुक्त सचिव पद के लिए दो-दो आवेदन आए।

नामांकन वापसी के बाद सभी पदों के लिए एक-एक उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। अध्यक्ष पद के लिए जयवीर यादव, उपाध्यक्ष पद के लिए आनंद सिंह भदोरिया, महासचिव पद के लिए सोबन साहू, संयुक्त सचिव पद के लिए कर्नल (सेवानिवृत्त) परमवीर यादव तथा कोषाध्यक्ष के लिए राकेश अग्रवाल को चुना गया है। कार्यकारिणी सदस्यों के लिए संजय सपरा, जयपाल राघव, आकांक्षा बत्रा, देवेश यादव तथा नवीन बंसल चुने गए हैं। नवनिर्वाचित अध्क्षय जयवीर यादव का कहना है कि सोसायटी के लोगों ने जिस तरह से उनको निर्विरोध अध्यक्ष पद के लिए चुना है। वे सभी लोगों की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करेंगे। कॉलोनी के विकास के लिए नगर निगम पार्षद तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर काम किया जाएगा।

Comments are closed.