[post-views]

वायदों से भटकी भाजपा सरकार : नरेश सहरावत

73

चंडीगढ़, 25 जुलाई (ब्यूरो) : इनेलों नेता पूर्व सरपंच नरेश सहरावत कहते है कि सरकार द्वारा विभिन्न वायदे चुनाव के वक्त किये गये। उन वायदों से आज भाजपा पूरी तरह से भटक चुकी है। पंचायत चुनाव की तरफ निगम चुनाव को भी लटका दिया है, ताकि विकास कार्य अधूरे पड़े रहे कुछ समय में सरकार का समय पूरा हो जाएगा और सरकार फिर से चुनाव में झूठे वायदे करेगी।

Comments are closed.