[post-views]

उधोगों को बढ़ावा देकर मेक इन इंडिया की तरफ बढ़ रही सरकार : प्रवीण त्यागी

56

गुडग़ांव, 20 फरवरी (ब्यूरो) : उघोगों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से कई तरह के सख्त कदम उठाये जा रहे है। जिसके लिए सरकार ने सी.एल.यू. प्रकिया भी पारदर्शी तथा जल्द से जल्द देने के लिए निति बनाई है। जिसमे 30 दिन के अंदर सी.एल.यू. दी जायेगी। उक्त बातें रेल मंत्रायल की सलाहाकार समिति के सदस्य प्रवीण त्यागी बादशाहपुर ने बोलते हुऐ कही। उन्होनें कहा कि सरकार इस निति को आगे बढ़ा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इण्डिया के सपने को साकार करने जा रही है जिसके परिणाम भी जल्द सामने आयेगें। उन्होंने बोलते हुए कहा कि गुरुग्राम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा घोषणा के बाद से सी.एल.यू. को 30 दिन के भीतर जारी करने के निर्देश से जहां उघोग जगत को बढ़ावा मिला है तो वही इससे रोजगार के भी अवसर पैदा होगें सरकार के इस फेसले का वह स्वागत करते है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने यह गुडग़ांव मे काफी दिनों पहले कर चुके है।

Comments are closed.