बादशाहपुर, 15 सितम्बर (अजय) : मानेसर के गौ रक्षक मोनू को गिरफ्तार करने पर हिन्दू समाज में असंतोष बढ़ने पर हिन्दू सेना ने इसकी निंदा की है। हिन्दू सेना समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरजीत यादव का कहना है कि मोनू मानेसर को राजनितिक बली का बकरा बनाया जा रहा है। इस पूरे मामले का स्पष्टीकरण सीधा और साफ है कि मोनू मानेसर सिर्फ अपने कुछ नेताओं की राजनीती का शिकार हो रहा है जोकि योजनाबद्ध तरीके से बकरा बनाया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरजीत यादव ने यह स्पष्ट बताया कि गौ रक्षाकर्ताओं के अधिकारों का वह सम्मान करते हुए, कानूनी प्रावधानों के तहत उन्हें हर सम्भव मदद हिन्दू सेना की तरफ से उन्हें दी जायेगी। इन गौ रक्षाकर्ताओं का काम समाज के लिए निश्चित रूप से क्रांतिकारी है, और यहां तक कि हिन्दू संस्कृति और धर्म के और उनके मूल्यों के बचाव के लिए प्रशंसनीय है। सूरजीत यादव ने आगे कहा कि हिन्दू समाज के माननीय आधार और मूल्यों के बचाव में हमें और भी मजबूती से मिलकर काम करना होगा, जिसके लिए ही मोनू मानेसर लड़ाई लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि ऐसे पृष्ठभूमि का निर्माण न हो, जहाँ हमारी संस्कृति और मूल्यों की पहचान को कमजोर बनाया गया हो। सनातन धर्म की रक्षा के लिए मोनू का अतुल्य योगदान है, जिसके लिए हिन्दू सेना कंधे से कंधा मिलाकर मोनू को हर स्तर पर मदद देने का वायदा करती है। नुहं हिंसा मामले में मोनू का कोई कसूर नही उसके द्वारा जारी की गई वीडियों में भी उसने केवल सनातन धर्म के तहत अपने पावन धार्मिक स्थान पर पहुँचने की बातें कही गई, जिसे कुछ लोग इसे दंगे से जोड़कर भड़काऊ भाषण की संज्ञा दे रही है, जोकि पूर्ण रूप से गलत है, जिसकी हिन्दू समाज आज निंदा कर रहा है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
[post-views]
Comments are closed.