बादशाहपुर, 20 जुलाई (अजय) : कर्नाटक में जैन संत आचार्य कामकुमार नंदी की हत्या के विरोध में बादशाहपुर में रहने वाले जैन समाज के लोगों में नाराजगी है। बृहस्पतिवार को बादशाहपुर में जैन समाज के लोगों ने प्रशासन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम ज्ञापन देकर हत्या करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। बादशाहपुर थाने में पहुंचकर समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किए और अपना गुस्सा दिखाया। बादशाहपुर एस.डी.एम. सतीश यादव को ज्ञापन सौपा तो वही बादशाहपुर में लिखित शिकायत दर्ज कराई, बादशाहपुर में सडकों पर प्रदर्शन करते हुए वह थाने पहुंचे थे। सिटी मजिस्ट्रेट के नाम दिए गए ज्ञापन में समाज के लोगों ने कहा कि दिगंबर जैन साधु संत पैदल चलकर भगवान महावीर के जियो और जीने दो, सत्य, अहिंसा और अपरिग्रह के संदेश का प्रचार-प्रसार करते हैं। जैन समाज देश का एक अल्पसंख्यक समाज है। उनके जैन संतआचार्य कामकुमार नंदी की हत्या निंदनीय है, जिसके लिए सरकार को सख्त से सख्त कार्यवाही करनी चाहिए। समाज के लोग बोले अल्पसंख्यक जैन साधु, संतों व साध्वियों की जो संपूर्ण देश में भ्रमण कर भगवान महावीर के उपदेशों का प्रचार करते हैं। उनकी समुचित सुरक्षा की व्यवस्था का आदेश प्रधानमंत्री देश के सभी राज्यों के उच्च अधिकारियों को दें। जिससे भविष्य में इस तरह जैन संतों की निर्मम हत्या एवं अपराधों को रोका जा सके।
Comments are closed.