[post-views]

जन-सरोकार रैली में गुडगाँव मेवात से उमड़ेगी हजारों में भारी भीड़ : सूबे सिंह बोहरा

157

जजपा पार्टी के स्थापना दिवस पर झज्जर में 9 दिसम्बर को आयोजित होने वाली जन-सरोकार रैली में गुडगाँव व मेवात से भारी संख्या में हजारों कार्यकर्ता दल-बल के साथ पहुंचेगें। उक्त विषय में जानकारी देते हुए जेजेपी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं मेवात के सह-प्रभारी सूबे सिंह बोहरा ने कहा कि आज नूंह जिले में आज मेवात प्रभारी चौ. हर्षकुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित जन-सरोकार रैली में भारी भीड़ जुटाने को लेकर बैठक करते हुए कार्यकर्ताओं की ड्यूटी निर्धारित की गई। मेवात में हुई बैठक में सूबे सिंह बोहरा ने कहा कि आज यह तीसरी बैठक थी और सभी से उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर रैली को सफल बनाने का आह्नान किया, इस बैठक में जन-सरोकार रैली में को कामयाब बनाने के लिए अंतिम चरण की तैयारी करते हुए रुपरेखा बनाई गई। सुबेसिंह ने कहा कि जजपा के स्थापना दिवस पर इस बार झज्जर में होने वाली रैली ऐतिहासिक होगी, जोकि सभी रैलियों के रिकॉर्ड तोड़ने का कार्य करेगी। 9 दिसंबर को झज्जर में पार्टी के तीसरे स्थापना दिवस को जन सरोकार दिवस के रूप में मनाया जाएगा। यह रैली ऐतिहासिक शाबित होगी। झज्जर में होने वाली यह रैली नए आयाम स्थापित करेगी और इसमें कई नई घोषणाएं भी डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की तरफ से की जाएंगी।

Comments are closed.