[post-views]

जनता दरबार में विधायक राकेश ने जन समस्याओं का मौके पर किया समाधान

प्राथमिकता से जनता की समस्याओं को सुनकर विधायक कार्यालय कर रहा उचित कार्यवाही

2,563

बादशाहपुर, 28 अक्तूबर (अजय) : हरियाणा की भाजपा सरकार के समर्थित बादशाहपुर से विधायक राकेश दौलताबाद ने अपने कार्यालय पर एक जनता दरबार का आयोजन किया है। इस दरबार में पहुंचे लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं को रखा जहां सैकड़ों समस्याओं के समाधान भी करने का कार्य किया गया। राकेश दौलताबाद के द्वारा जनता दरबार का आयोजन करके उन्होंने अपनी जनता के साथ सीधे संपर्क स्थापित करने का नया और सकारात्मक ढंग अपनाना शुरू कर दिया है। यह एक महत्वपूर्ण कदम है जोकि जनता की मांगों को सीधे सुनते है और उन्हें उच्चतम सत्यापित करने का एक मंच प्रदान करता है। इस प्रक्रिया के माध्यम से लोगों की समस्याओं को समयगत और प्रबलता से हल करने का प्रयास भी इस जनता दरबार में हो रहा है। जनता दरबार के में लोगों की समस्याओं को विधायक राकेश खुद सुनते है जिसके बाद विधायक सहयोगी उन समस्याओं पर काम करते हुए तत्काल कराने का प्रयास करते है, इस दौरान अधिकारी भी मौके पर मोजूद होते है, जहां समस्याओं का तुरंत समाधान किया जा रहा है। राकेश ने कहा कि जनता उन्हें सीधे आकर मिल सकती है और अपनी समस्याओं को बताकर तुरंत अपनी समस्यां का समाधान करा सकती है। जनता दरबार के दौरान, कई मुद्दे जैसे कि बेरोजगारी, विद्यालय सुविधाएं, स्वच्छता और बिजली आपूर्ति की समस्याओं पर चर्चा की गई, जिसके समाधान पर भी उचित कदम उठाये गये। जनता दरबार लोगों को खूब पसंद आ रहा है, जोकि विधायक राकेश दौलताबाद के सामरिक कार्यक्रमों का एक पहलू भी है जो उनकी प्राथमिकताओं में जनता की समस्याओं को त्वजों दे रहे है। राकेश दौलताबाद ने अपने नए प्रयासों से युवाओं को नौकरी और रोजगार के माध्यम से उनके भविष्य के लिए सुविधाएं प्रदान करने का वादा किया है।

Comments are closed.