गुडग़ांव, 12 जुलाई (अजय) : सामाजिक संगठन एवं मानेसर स्वराज समिति कार्यालय पर आज जमीन खरीददारों द्वारा आशियानें बचाने को लेकर पंचायत का आयोजन किया गया। राव गजराज सिंह द्वारा जारी अपने प्रेस नोट में कहा गया कि बहुचर्चित जमीन घोटाले को लेकर ग्रामीणों ने इस बैठक का आयोजन किया। इस पंचायत में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने बिल्डर व आपस में एक दूसरे से जमीनों के कुछ टुकड़े अपनी रिहायस व पशु पालन हेतु खरीदे हुए हैं, लेकिन हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के आए फैसले के बाद जमीन खरीदारों का पक्ष जाने बगैर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए फैसले ने लगभग 300 पक्के मकानों को एचएसआईआईडीसी को सौंपने पर लोगों ने अपना विरोध जताया है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के भोले-भाले ग्रामीणों में इस फैसले को लेकर भारी रोष व्याप्त है, जो जमीन उन्होंने भारी रकम देकर बिल्डरों से या आपस में एक दूसरे से खरीदी है। वह जमीन उनसे बगैर पूछे एचएसआईआईडीसी को कैसे दी जा सकती है। उन्होंने हवाला देते हुए कहा कि गांव का लाल डोरा पिछले कई दशकों से नहीं बढ़ाया गया है। गांव की ज्यादातर जमीन सरकार पहले ही एन.एस.जी व आई.बी.पी. व आईएमटी के विस्तार को लेकर अधिग्रहण कर चुकी है। अब फिर से इस फैसले से ग्रामीण घर से बेघर होने की कगार पर खड़े हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि किसी भी कीमत पर वह अपनी जमीन वह जमीन पर बने हुए मकान को हटाने नहीं देंगे, चाहे उन्हें इसके लिए कुछ भी करना पड़े। राव गजराज सिंह ने बताया कि करीब 10 वर्षों से इस जमीन पर रह रहे। ग्रामीणों की सरकार से मांग है कि सरकार जनहित में उनकी जमीन व मकानों को एच.एस.आई.आई.डी.सी. को ना देकर ग्रामीणों पर दया करें, ताकि इस जमीन के अंतर्गत बने आशियानों पर लोग शांति से रह सके।
राव गजराज सिंह ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की मांग है कि सरकार इसके लिए जनहित में अध्यादेश ही क्यों न लाना पड़े। पंचायत में ग्राम सभा इस फैसले के लिए सरकार से अपील करती है कि सरकार खुद इस संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर करें उनके बने हुए मकान में खरीदी हुई जमीन को खरीदारों को ही दी जाए। जिस तरह से इस जमीन पर बने फ्लैट्स के खरीदारों को उनका हक दिया गया है, उसी तरह जमीन खरीदने वाले अन्य पक्षों को भी उनका हक दिया जाए, जिसकी वह मांग करते है।
राव गजराज सिंह ने बताया कि इस मौके पर कर्नल पर्वत सिंह, शेर सिंह, राज दान, युधिष्टर, जयपाल सिंह, ओ.पी. यादव, रामनिवास यादव, इंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार, हुकुम सिंह, धर्म सिंह, कैप्टन रमेश चंद्र, सूबेदार, सुबे सिंह, ठेकेदार राजेंद्र सिंह फौजी, सुनील कुमार, जे.पी. यादव, अजीत यादव, प्रमिला देवी, सुमन देवी, संतोष कुमारी सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग इस बैठक में मौजूद रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
[post-views]
Comments are closed.